Grah Gochar April 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अप्रैल माह में गुरु बृहस्पति, शुक्र सहित कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। अप्रैल माह की शुरुआत में ही यानी 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही 21 अप्रैल को बुध मेष राशि में और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे मेष राशि में जाते ही राहु के साथ मिलकर गुरु चांडाल योग बन रहे हैं। इसके साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य मे मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं जहां पहले से ही राहु विराजमान है। ऐसे में राहु और सूर्य की युति से ग्रहण योग बन रहा है। अप्रैल माह में इन योगों के बनने से कुछ राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि अप्रैल माह किस राशि के जातकों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

अप्रैल माह में इन राशियों को रहना होगा सतर्क

सिंह राशि

इस राशि के जातकों को अप्रैल माह में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कोई आपका प्रतिद्वंदी आपका फायदा उठा सकता है। आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है। बेवजह के खर्च में थोड़ा लगाम लगाएं। इसके साथ ही बिजनेस में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए किसी भी तरह के निवेश करने से बचें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को अप्रैल माह कुछ समस्याएं  ला सकता है। इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। परिवार में थोड़ी अनबन हो सकती है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में बेकार में लड़ाई-झगड़े करने से बचें, वरना रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच सकता है।

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह मिला-जुला रहने वाला है। प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कार्यस्थल में किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। धन के लेन-देन से बचना, वरना नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

धनु राशि

लंबे समय से नौकरी तलाश कर रहे लोगों को इस माह नौकरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसके साथ ही सेहत का विशेष ध्यान रखें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को और अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। परिवार के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है। आय के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।