scorecardresearch

April 2023 Vrat Tyohar list: अक्षय तृतीया से लेकर हनुमान जन्मोत्सव तक, अप्रैल माह में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार

April 2023 Vrat Tyohar List: अप्रैल माह की कई बड़े व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं जिसमें अक्षय तृतीया, हनुमान जयंती, बैसाखी, चैत्र पूर्णिमा जैसे त्योहार शामिल है। आइए जानते हैं अप्रैल महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट।

April 2023 Vrat Tyohar list, अप्रैल व्रत त्योहार
अप्रैल माह में कामदा एकादशी, अक्षय तृतीया, हनुमान जयंती से लेकर ये व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। (जनसत्ता)

April 2023 Vrat Tyohar: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 का अप्रैल माह काफी खास है। क्योंकि इस माह कई बड़े तीज-त्योहार पड़ रहे हैं। इस माह की शुरुआत कामदा एकादशी के साथ हो रही हैं और समाप्त सीता नवमी के साथ हो रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल माह में ही दूसरा मास वैशाख शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इस माह में अक्षय तृतीया, हनुमान जयंती, वैशाखी, महावीर जयंती, चैत्र पूर्णिमा, वरुथिनी एकादशी जैसे व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। जानिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार अप्रैल माह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों के बारे में।

अप्रैल 2023 के व्रत-त्योहार (Hindu Calendar April 2023)

1 अप्रैल 2023, शनिवार – कामदा एकादशी
2 अप्रैल 2023, रविवार- वामन द्वादशी
3 अप्रैल 2023,सोमवार- सोम प्रदोष व्रत
04 अप्रैल 2023, मंगलवार – महावीर जयंती
05 अप्रैल 2023, बुधवार- चैत्र पूर्णिमा व्रत
06 अप्रैल 2023, गुरुवार- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा
07 अप्रैल 2023, शुक्रवार- वैशाख माह आरंभ
09 अप्रैल 2023,रविवार- विकट संकष्टी चतुर्थी-
13 अप्रैल 2023, गुरुवार- कालाष्टमी
14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – मेष संक्रांति, बैसाखी, बिहू, खरमास समाप्त
16 अप्रैल 2023,रविवार- वरुथिनी एकादशी
17 अप्रैल 2023, सोमवार – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
18 अप्रैल 2023 , मंगलवार – मासिक शिवरात्रि
20 अप्रैल 2023, गुरुवार – वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण, दर्श अमावस्या
22 अप्रैल 2023, शनिवार – अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
23 अप्रैल 2023, रविवार – विनायक चतुर्थी
25 अप्रैल 2023, मंगलवार – सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती, शंकराचार्य जयंती, स्कंद षष्ठी
27 अप्रैल 2023, गुरुवार – गंगा सप्तमी
28 अप्रैल 2023, शुक्रवार, बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
29 अप्रैल 2023,शनिवार – सीता नवमी

कामदा एकादशी

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। माना जाता है कि कामदा एकादशी के व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को ब्रह्म हत्या जैसे गंभीर पाप से मुक्ति मिल जाती है।

चैत्र पूर्णिमा 2023

चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन स्नान और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

हनुमान जयंती 2023

हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है इसी दिन श्री राम के परम भक्त हनुमान जी ने माता अंजनी और राजा केसरी के घर जन्म लिया था। हनुमान जी को शिव जी का रूद्र अवतार माना जाता है।

अक्षय तृतीया 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीय को युगादि तिथि कहा गया है। माना जाता है कि इस दिन से कई युगों का आरंभ हुआ है और भगवान विष्णु के कई अवतार भी हुए हैं। इस दिन सतयुग और त्रेता युग का आरंभ हुआ है।

पढें Religion (Religion News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 16:26 IST
अपडेट