Akshaya Tritiya 2023: पंचांग मुताबिक हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। ज्योतिष में अक्षय तृतीया को अनंत-अक्षय-अक्षुण्ण फलदायक कहा जाता है। जो कभी क्षय नहीं होती उसे अक्षय कहते हैं। इस दिन को अबूझ मुहूर्त भी माना गया है। मतलब इस दिन बिना मुहुर्त देखे कोई भी काम किया जा सकता है। साथ ही जिन लोगों के गुण भी नहीं मिल रहे हो उनकी शादी इस दिन हो सकती है।
वहीं शास्त्रों के अनुसार इस दिन ही भगवान विष्णु के अंशावतार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत को लिखना शुरू किया था। साथ ही इस दिन अक्षय तृतीया पर मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थीं। लेकिन आपको बता दें कि इस बार पंचांग में विवाह का अख तीज पर विवाह मुहूर्त नहीं दिया गया है। क्योंकि इस दिन गुरु अस्त रहेंगे। आइए जानते हैं सोना खरीदने का शुभ समय और तिथि…
क्षय तृतीया 2023 तिथि (Akshaya Tritiya 2023 Tithi)
पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 48 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 46 मिनट पर खत्म हो रही है। इसलिए इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय
22 अप्रैल 2023 (शनिवार): सुबह 07 बजकर 48 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर
23 अप्रैल 2023 (रविवार): सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर 7 बजकर 46 मिनट तक
गुरु ग्रह हुए अस्त
वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह (तारा) जब उदय हो तब ही मांगलिक कार्यक्रम करने विधान है। लेकिन आपको बता दें कि गुरु बृहस्पति 31 मार्च को अस्त हुए हैं, और वह 29 अप्रैल को उदय होंगे। मतलब अक्षय तृतीया के दिन गुरु अस्त रहेंगे। इसलिए इस दिन विवाह करना करना शास्त्र सम्मत नहीं। मतलब अगर आपको विवाह करना है तो 29 अप्रैल के बाद कर सकते हैं, जब गुरु ग्रह उदय हो जाएंगे। वहीं अक्षय तृतीया के दिन पंखा, चावल, नमक, घी, चीनी, सब्जी, फल, इमली और वस्त्र का दान अच्छा माना जाता है।
