Nemurology: जन्मतिथि से जानिए किस फील्ड में बन सकता है आपका करियर, मिल सकती है सफलताअंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। आपने देखा होगा कोई अंक हमारे जीवन में लकी होता है तो कोई अनलकी। लेकिन क्या आपको पता हैं अंक विज्ञान के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसके करियर, नेचर और व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है। दरअसल, इंसान की जन्म तिथि कुंडली में ग्रहों की स्थिति को उजागर करती है और इससे उसकी आर्थिक स्थिति और करियर के बारे में पता लगता है। आइए जानते हैं जन्मतिथि से करियर के बारे में पता लगाना…
जन्मतिथि 01, 10, 19 या 28 हो
अंक शास्त्र अनुसार यदि आपकी आपकी जन्मतिथि 01, 10, 19 या 28 है, तो आप पर सूर्य और मंगल देव का प्रभाव है। इसलिए आपको इंजीनियरिंग, प्रशासन, डॉक्टर, कंपनी कर्मचारी में करियर बनाना चाहिए। साथ ही अगर व्यापार की बात करें तो लकड़ी और औषधि का व्यवसाय भी इनके अनुकूल होता है। वहीं अगर आपको करियर या व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो आपको हाथ की उंगली में तांबा धारण करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए।
अगर जन्मतिथि 02, 11, 20 या 29 हो
अगर आपकी जन्मतिथि 02, 11, 20 या 29 हो तो आप पर चंद्र और वैभव के दाता शुक्र ग्रह का प्रभाव है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए कला, अभिनय, संगीत, सौंदर्य और जल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए। साथ ही आपको अस्पताल, रेस्टोरेंट और सौंदर्य का व्यवसाय करना चाहिए। वहीं अगर आपको करियर, रोजगार में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो आपको हाथ की उंगली में चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए। साथ ही भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए।
अगर जन्मतिथि 03, 12, 21 या 30 हो
अंक शास्त्र अनुसार यदि आपकी आपकी जन्मतिथि 03, 12, 21 या 30 हो तो आप पर बुध और गुरु ग्रह का प्रभाव रहता है। ऐसे लोगों को शिक्षा, सलाहकारिता, वकालत, अकांउट और मीडिया के क्षेत्र में नाम कमाना चाहिए। साथ ही स्टेशनरी, शिक्षा और धर्म कार्य में खूब नाम कमाते हैं। साथ ही अच्छा व्यापार में अच्छा धनलाभ होता है। वहीं अगर आपको करियर- कारोबार में दिक्कतों का सामना करना पडे़ं तो आपको उंगली में सोने का छल्ला धारण करना चाहिए। साथ ही भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।
जन्मतिथि 04, 13, 22 या 31 हो तो
जिन लोगों का जन्म 04, 13, 22 या 31 हो तो उन पर राहु और चन्द्रमा का प्रभाव होता है। साथ ही ये लोग तकनीकी, औषधि, ज्योतिष, तंत्र-मंत्र आदि के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। वहीं अगर व्यापार की बात करें तो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सलाहकारिता के क्षेत्र में कारोबार करना चाहिए। वहीं इन लोगों को स्टील का छल्ला हाथ में धारण करना चाहिए। साथ ही भोलेनाथ की उपासना करनी चाहिए।