Palmistry: ज्योतिष शास्त्र में जैसे मनुष्य की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है। ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में मनुष्य के हाथ में स्थित रेखाओं और निशानों से उसके भविष्य और जीवन के बारे में बताया जाता है।
आपको बता दें कि हाथ में तीन रेखाएं प्रमुख होतीं हैं 1- जीवन रेखा 2- मस्तिष्क रेखा 3- जीवन रेखा। साथ ही इन तीनों रेखाओं का संबंध हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं और हमारे भाग्य से होता है। इनमें से मस्तिष्क रेखा एक महत्वपूर्ण रेखा है। यह व्यक्ति के चरित्र, उसकी विचारधारा, बुद्धि और विवेक के बारे में बताती है। साथ ही मस्तिष्क रेखा यह भी बताती है व्यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाएगा और वह जीवन कितना नाम और शौहरत कमाएगा। आइए जानते हैं मस्तिष्क रेखा के विषय में महत्वपूर्ण बातें…
जीवन में कमाते हैं नाम और शौहरत:
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा गुरु पर्वत की ओर झुकी हुई हो तो ऐसा व्यक्ति अच्छा साहित्यकार, कलाकार, अभिनेता या नेता होता है। ऐसे लोगों अपने कार्यों से बहुत सफल होते हैं और समाज में नाम कमाते हैं। साथ ही ये लोग जीवन में कुछ नया करते हैं, जिससे इनकी अलग पहचान बनती है।
होते हैं बुद्धिमान टैलेंटेड:
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा एक किनारे से जीवनरेखा से लगभग सटी हुई आगे बढ़ती है और इन दोनों रेखाओं के बीच अंतर स्पष्ट रूप से देखा जा सके तो ऐसे लोग तेज दिमाग वाले होते हैं। साथ ही ये लोग मल्टी टैलेंटेड होते हैं। ये हर हुनर को सीखने की कोशिश करते हैं। साथ ही इनको गूढ़ विषय में अच्छी जानकारी होती है। (यह भी पढ़ें)- Surya Gochar: 15 मार्च से चमक सकती है इन 4 राशि वालों की किस्मत, ग्रहों के राजा सूर्य देव की रहेगी विशेष कृपा
बनते हैं बड़े संगीतज्ञ:
हस्तशास्त्र के मुताबिक यदि मस्तिष्क रेखा शनि पर्वत की ओर झुकी हुई तो ऐसे व्यक्ति दार्शनिक और चिन्तशील होते हैं। ऐसे लोगों की धर्म और संगीत कला में रूचि होती है। ये लोग संगीत के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं।
बिजनेस में कमाते हैं नाम और पैसा:
मस्तिष्क रेखा का झुकाव बुध पर्वत की ओर हो तो व्यक्ति अपनी बौद्धिक चतुराई से बिजनेस में बड़ा लाभ कमाता है। ये लोग कम समय में ही बड़ा बिजनेस खड़ा कर लेते हैं। साथ ही ये बिजनेस में नए- नए आईडियाज का प्रयोग करके खूब धन कमाते हैं। (यह भी पढ़ें)- Venus Transit: धन के दाता शुक्र मित्र राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशि वालों को हो सकता है जबरदस्त धनलाभ