Shukra Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। यह व्यक्ति के सुख-सौभाग्य, सुंदरता, सद्भाव, विवाह, व्यवसाय से लेकर लव लाइफ पर असर डालता है। ऐसे में अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति अशुभ होती है, तो जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शुक्र का अशुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन में परेशानी, पारिवारिक जीवन में अशांति, यौन अंगों की कमजोरी, धन की हानि, स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र दोष के पहले से ही कुछ संकेत मिलने लगते हैं, जिन्हें समय पर पहचान करके इस दोष से निजात पा सकते हैं।

शुक्र दोष के संकेत ( Shukra Dosh Sanket)

  • कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होने से व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही दरिद्रता साथ नहीं छोड़ती है।
  • शुक्र दोष या शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति का आकर्षण धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  •  शुक्र दोष होने पर जातक साथ-सुथरा नहीं रहता है। उसे गंदा रहना अधिक पसंद होता है।
  • कुंडली में शुक्र दोष होने से स्त्री का सुख नहीं रहता है और वैवाहिक जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है।
  • शुक्र दोष या फिर शुक्र की स्थिति कमजोर होने से कामुकता धीरे- धीरे समाप्त होने लगती है।
  • कुंडली में शुक्र कमजोर होने से गाल,ठुड्डी, नसों पर अधिक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही स्किन संबंधी समस्या, लीवर में दर्द, हाथ-पैर में तकलीफ आदि समस्याएं हो जाती है।
  • कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होने से जातक शराब, जुआ, धूम्रपान जैसी चीजों का आदी हो जाता है।

कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के उपाय (Shukra Dosh Upay)

करें दान

कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत करने के लिए सफेद चीजें जैसे दही, दूध, पनीर, खीर, वस्त्र, चांदी, चावल आदि का दान करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

करें शुक्र मंत्रों का जाप

कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत करने के लिए रोजाना शुक्र बीज मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का उच्चारण करना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे, तो ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप भी कर सकते हैं।

शुक्र दोष के लिए रुद्राक्ष करें धारण

अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र दोष है, तो 6 मुखी या फिर 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसे धारण करते समय ॐ ह्रीं नमः, ॐ रं मं यं ॐ मंत्र का जाप करते रहें।

शुक्र दोष निवारण के लिए पहनें ये रत्न

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए हीरा पहनना लाभकारी हो सकता है। अगर आप हीरा नहीं धारण कर सकते हैं, तो इसके उपरत्न फिरोजा, कुरंगी या फिर जरकन पहन सकते हैं।

शुक्र दोष के लिए जड़ी

शुक्र के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए सरपंखा या फिर अरंड मूल शुक्रवार के दिन धारण कर सकते हैं।

शुक्र दोष के लिए करें इस स्तोत्र का पाठ

कुंडली में शुक्र दोष के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्री सूक्तम स्तोत्र का पाठ करें।