सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जी न्यूज़ के एक संपादक बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। मामला चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है। इस वीडियो में जी मीडिया के प्रादेशिक चैनल जी बिहार के संपादक स्वयं प्रकाश सीएम और डिप्टी सीएम का स्वागत करते हुए उनके पैर छूते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते 26 मार्च को सेना के जवानों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का नाम था- एक शाम जवानों के नाम। ये कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में तमाम बड़ी हस्तियों के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी आमंत्रित थे।

इस कार्यक्रम का जो वीडियो सामने आया है उसमें जी बिहार के संपादक स्वयं प्रकाश कार्यक्रम स्थल के गेट पर मेहमानों के स्वागत के लिए खड़े दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वहां गाड़ी से सुशील मोदी पहुंचते हैं। सुशील मोदी जेसे ही उतरने के लिए अपनी गाड़ी का गेट खोलते हैं स्वयं प्रकाश उनके पास पहुंचते हैं और उनके पैर छू लेते हैं। इसके बाद वहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पहुंचता है। नीतीश कुमार के आने पर भी स्वयं प्रकाश उनके स्वागत के लिए उनकी कार के पास पहुंचते हैं। कार से उतरने से पहले ही स्वयं प्रकाश नीतीश कुमार का भी पैर छूकर उनका अभिनंदन करते हैं।

बता दें कि ऐसा ही एक मामला पिछले साल भी सामने आया था। तब लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सामाचार एजेंसी एएनआई के एक रिपोर्टर ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के पैर छू लिये थे। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।