उत्तर प्रदेश में दो बहनों के जुडाव की कुछ ऐसी कहानी सामने आई जिसे जो कोई भी सुनता उसकी आँखें नम हो गईं। घटना इतनी ह्रदय विदारक थी कि परिजन भी खुदको संभल नहीं पाए। यह घटना मथुरा जिले की है जहाँ से करीब 15 किमी. दूर जैंत गांव में एक महिला की बीमारी में रहते हुए मौत हो गई। जब सभी परिजन घर पहुंचे तो विलाप करते-करते सदमाग्रस्त छोटी बहन ने अपने प्राण त्याग दिए। बता दें कि मथुरा राम सिंह की दोनों बेटियों की उम्र में नौ साल का अंतर था। 50 साल पहले बड़ी बहन मोहन देवी की शादी चौमुहां गांव के निवासी केशवदेव से हुई थी। बाद में छोटी बहन शीला की शादी भी उसी परिवार में हो गई।

National Hindi News 13 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

काफी समय से थी बीमार :  बुधवार 11 सितंबर को लंबी बीमारी के चलते मोहन देवी का निधन हो गया। जब इसका उन्हें पता चला तो सभी परिजनों की तरह वह भी अपनी बहन के अंतिम दर्शन करने पहुंची। अपनी बहन को मृत अवस्था में देखकर शीला को अपनी बहन की मौत का गहरा आघात लगा। मोहन देवी के शव से लिपट कर रोती-बिलखती-शीला अचानक चुप हो गई। लोग बताते हैं कि दोनों में बहनों में गहरा लगाव था और इसी के चलते दोनों को एक दूसरे की बड़ी फ़िक्र रहती थी।

साथ उठी दोनों की अर्थी: शीला की मृत्यु का पता तब लगा जब उनकी बड़ी बहन के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी। शव को ले जाने के लिए जब शीला को हटाया गया तो पता चला कि वह भी दम तोड़ चुकी थी। इसके बाद दोनों बहनों की शव यात्रा एकसाथ ही निकली और दोनों का साथ में अंतिम संस्कार किया गया।