उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक पर अपने गांव की एक लड़की के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप है। पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि पंचायत ने आरोपी को छोड़ने के लिए जूता मारने की सजा दी थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि शख्स की हरकतों के बारे में पता चलने पर युवती ने मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने एक स्थानीय युवती की फोटो को आपत्तिजनक फोटो में एडिट किया और उन्हें उसके भावी दूल्हे के साथ शेयर किया। ब्लॉक प्रमुख ने आगे बताया कि पंचायत ने युवक के भविष्य को देखते हुए मामले को सुलझाने का फैसला किया, लेकिन युवती की मां ने पहले उसे सजा देने के लिए कहा।

मामला पुलिस में जाने के बाद युवक का भविष्य खराब हो जाएगा

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि पंचायत इस नतीजे पर पहुंची कि मां के आरोपी को जूतों से पीटने के बाद में उसे माफ कर दिया जाएगा और यह भी बात हुई कि किसी भी तरह की कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जाएगी। एक बुजुर्ग स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पंचायत का मानना था कि अगर मामला पुलिस में गया तो युवक का भविष्य खराब हो जाएगा, इसलिए गांव में ही मामले को सुलझाना सबसे अच्छा है।

एनसीआरबी र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 2022 में भी बुरा था यूपी का हाल, जान‍िए यूपी में अपराध पर बीजेपी के दावों में क‍ितना है दम

चप्पल मारने की रखी शर्त

गांव की प्रधान ने बताया कि पंचायत में पीड़िता ने शर्त रखी थी कि जब तक वह उसे चप्पल नहीं मारेगी, वह उसे माफ नहीं करेगी। पंचायत के बाद उसकी मां ने उसे चप्पल से पीटा और वह मान गया। प्रधान ने यह भी बताया कि उस व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों ने माफ कर दिया है और यह तय हुआ है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह दो परिवारों के बीच का मामला था और इसे सुलझा लिया गया।

युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और पीड़िता के परिवार ने आरोपी का विरोध किया था। युवती के पिता ने कहा कि जब भी मैं अपनी बेटी की शादी के बारे में बात करता हूं, तो यह शख्स भावी दूल्हों को आपत्तिजनक फोटों भेजता है। इसकी उसकी शादी होने में परेशानी हो रही है। इस बीच बरेली के एसपी ने बताया कि फिलहाल हमें ऐसी किसी भी घटना के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन हम मामले की जांच करेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे।