केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मेदिनीपुर में गृह मंत्री की रैली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। अधिकारी के अलावा ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद सुनील मंडल, पांच विधायकों सहित नौ वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं। गृह मंत्री ने मंच पर शुभेंदु अधिकारी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से गले भी मिले।

बीजेपी में शामिल होने के बाद रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को देश की आन बान और शान करार दिया। शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल की बजाय बीजेपी नंबर वन पार्टी बनेगी। शुभेंदु ने टीएमसी के बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, वो कह रहे हैं कि मैंने अपनी मां के साथ विश्वासघात किया। उन्हें मैं बताना चाहता हूँ कि मेरी एक ही मां गायत्री देवी है और कोई और उनकी मां की जगह नहीं ले सकती। दूसरी मेरी भारत माता है…

शुभेंदु ने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के दौरान तृणमूल के कई बड़े नेताओं को उन्हें फोन करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अमित शाह ने उन्हें दो बार फोन किया। शुभेंदु ने कहा कि मुकुल रॉय ने उनसे कहा था कि आत्मसम्मान रखने वाला कोई भी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता। शुभेंदु अधिकारी का बीजेपी में शामिल होना ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। शुभेंदु ममता के बेहद करीबी नेताओं में से एक थे।

शाह ने रैली की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि नारे थोड़ा ज़ोर से लगाये। शाह ने कहा कि आवाज़ ममता बनर्जी के कान तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने ममता पर तंज़ कसते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो चुनाव आते आते आप अकेली रह जाएंगी। शाह ने कहा “ममता ने कांग्रेस छोड़ी थी, क्या वो दल बदल नहीं था। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से आज अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं। शाह ने कहा शुभेन्दु अधिकारी कि तारीफ करते हुए कहा कि वे अब बीजेपी में रहकर लोगों की सेवा करेंगे।

गृह मंत्री ने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में 200 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी पर जितना हमला होगा, बंगाल में वो उतनी ही मज़बूत होगी। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने केंद्र की योजना रोकीं हैं, अब बंगाल की जनता बदलाव चाहती है, बंगाल के किसानों को कुछ नहीं मिला।

ये नेता बीजेपी में शामिल हुए –
– सुनील मोंडल, सांसद, बर्दवान पुरबा
– दशरथ तिर्की, पूर्व सांसद, अलीपुरद्वार
– सुवेन्दु अधकारी, विधायक, नंदीग्राम,
– तापसी मोंडल, विधायक, हल्दिया
– अशोक डिंडा, विधायक, तमलुक
– सुदीप मुखर्जी, विधायक, पुरुलिया
– सैकत पंजा, विधायक, बर्दवान
– शीलभद्र दत्ता, विधायक, बैरकपुर
– दीपाली बिस्वास, विधायक, गज़ोले
– सुकरा मुंडा, विधायक, नागराकाटा
– बिस्वजीत कुंडू, विधायक, कलना
– बाणश्री माता, विधायक, कंठी उत्तर
– श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व मंत्री