Bihar: बिहार (Bihar) के शिवहर से BJP की सांसद रमा देवी (Rama Devi) ने विवादित बयान दिया है। कुढ़नी में चुनाव प्रचार के दौरान रमा देवी ने मोतिहारी की ढाका विधानसभा की तुलना पाकिस्तान (Pakistan) से कर दी। इस दौरान सांसद ने ढाका विधायक पवन जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम लोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है न। रमा देवी ने आगे कहा कि पवन जायसवाल वहीं से जीतकर विधायक बने हैं।
शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी ने मोतिहारी के ढाका को पाकिस्तान बताया है। दरअसल, यह पूरा वाकया कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का है। इस मौके पर रमा देवी ने ढाका से बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल का परिचय कराने के दौरान कहा कि ये पाकिस्तान से जीतकर आए हैं। ढाका पाकिस्तान में ही न है। इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले ने लिया राजनीतिक रंग: हालांकि, यह बातें उन्होंने हंसी मजाक में कहीं थीं, लेकिन अब ये मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है। रमा देवी के इस बयान पर जन अधिकार पार्टी (जाप) ने सांसद पर निशाना साधा है। जाप प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि ढाका को पाकिस्तान कहना और पवन जायसवाल को पाकिस्तान का विधायक कहना काफी शर्मनाक है।
देखें घटना का वीडियो खबर अड्डा पर-
उन्होंने कहा कि पवन जायसवाल और रमा देवी ने पूरे ढाका की जनता को अपमानित किया है। यहां की जनता के वोट की बदौलत वो लोग आज विधायक- सांसद हैं और उसी ढाका को वो पाकिस्तान का बता रही हैं। यह शर्म की बात है।
अभिजीत सिंह ने कहा, “क्या रमा देवी भूल गईं हैं कि ढाका के ही वोटर्स ने उन्हें सांसद बनाया है? क्या ढाका पाकिस्तान में आता है? क्या ढाका में जो भी हिंदू-मुसलमान हैं, वो सभी पाकिस्तान के नागरिक हैं?” जाप प्रदेश महासचिव ने कहा कि इन नेताओं ने ढाका के अस्तित्व पर सवाल उठाया है। ये पूरी विधानसभा का अपमान है। कई नेताओं ने भी सांसद रमा देवी के इस बयान का विरोध किया है और माफी की मांग की है।