भाजपा के लिए कई बार मुसीबतें खड़ी कर चुके योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है। राजभर ने कहा कि अगर देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है तो 500 और 2000 जैसे बड़े नोट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ एक रुपए से 100 रुपए तक के ही नोट चलाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि 2000 का नोट दो साल पहले खुद मोदी सरकार ने ही लॉन्च किया था। ऐसे में उसे बैन कर देने का सुझाव भाजपा के लिए असहज स्थितियां पैदा करेगा।
देश में अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो 500 व 2000 रुपये की बड़ी नोट बंद की जानी चाहिए। सरकार सिर्फ 1 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की नोट चलाये। तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।@aajtak @abpnewstv @ArunrajbharSbsp @ndtv @brajeshlive @JagranNews @AmarUjalaNews @ANINewsUP pic.twitter.com/PymfUh0M6J
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) November 13, 2018
रामदेव भी कर चुके हैं बड़े नोट बैन करने की मांग
काले धन और भ्रष्टाचार से निपटने की मुहिम के तहत ठीक दो साल पहले ही मोदी सरकार ने पांच सौ और हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद पांच सौ के नए नोट जारी किए गए थे, जबकि 1000 की जगह 2000 रुपए के नोट लॉन्च किए गए था। बड़े नोटों पर प्रतिबंध की मांग बाबा रामदेव भी कई बार कर चुके हैं। 2000 का नोट लॉन्च किए जाने पर उन्होंने नाखुशी जाहिर की थी।
अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बोलते हैं राजभर
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं। उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव के दौरान राजभर ने बगावती रुख अख्तियार किया था। तब उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। उनसे आश्वासन मिलने के बाद ही राजभर के रुख में नरमी आई थी। कई बार वे राज्य सरकार की नीतियों की खुलेआम आलोचना कर चुके हैं।