भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनदंन की पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस दौरान यूपी की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने एक अलग अंदाज में अभिनदंन को सलाम किया। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे एक फोटो में मोहसिन रजा टीवी के सामने खड़े होकर अभिनंदन को सलामी देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन, राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है। बता दें कि मंत्री मोहसिन रजा की यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
दरअसल, विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया। इसके बाद पूरे देश ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस कड़ी में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा का एक फोटो वायरल वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीवी के सामने अभिनंदन की तस्वीर को देखते हुए सैल्यूट की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए अभिनंदन का विमान क्रैश हो गया था। इसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया था।
इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “देश की धरती पर भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन जी का हार्दिक अभिनंदन। आप ने जिस तरह से पाकिस्तान में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर देश की संप्रभुता की रक्षा की, वह प्रेरणादायी और गौरवशाली है। उत्तर प्रदेश को भारत के इस जांबाज सपूत पर गर्व है।”

