उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये । इनमें गोरखपुर के आईजी शामिल हैं ।
गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जय नारायण सिंह गोरखपुर परिक्षेत्र के नये पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) होंगे । इससे पहले वह पीएसी मुख्यालय पर आईजी पद पर तैनात थे। प्रवक्ता के अनुसार तकनीकी सेवाओं में पुलिस महानिदेशक महेन्द्र मोदी को विशेष जांच का पुलिस महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है । डीजी :भ्रष्टाचार निवारण संगठन: विश्वजीत महापात्र को डीजी (अग्निशमन सेवा) बनाया गया है।
जीएल मीना होमगार्ड में डीजी—कमांडेंट जनरल होंगे । अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) संजय सिंघल को एडीजी (रेलवे) बनाया गया है। एडीजी (रेलवे) बी के मौर्य अब एडीजी (लाजिस्टिक्स) होंगे । एडीजी (लास्टिक्स) के एस प्रताप कुमार को एडीजी (अपराध) नियुक्त किया गया है । एस के माथुर एडीजी (सीबीसीआईडी) बनाये गये हैं । माथुर अब तक एडीजी (प्रशिक्षण) थे ।
जकी अहमद को एडीजी (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) नियुक्त किया गया है । वह अब तक एडीजी (एटीसीसी सीतापुर) थे। आईजी (गोरखपुर परिक्षेत्र) नीलाब्जा चौधरी को आईजी (पीएसी मुख्यालय) बनाया गया है । कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय अब पुलिस अधीक्षक (सीबीसीआईडी) होंगे । राजीव नारायण मिश्र कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं । राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, इलाहाबाद नियुक्त किया गया है। जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों और सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व के आधार पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा पार्टी बूथ स्तर पर अपनी सशक्त मौजूदगी पर ध्यान दे रही है। इसके लिये ‘माइक्रो प्लानिंग’ की जा रही है।