Kanpur Dehat Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी इसे लेकर सरकार को लगातार घेर रही है। इसी बीच कानपुर देहात से विधायक और योगी सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर अपनी बेबसी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। हम अपनी मां-बेटी को नहीं बचा पा रहे।
मामला कानपुर देहात का है। यहां से विधायक और योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें भी बहुत दुख हो रहा है। हम इस क्षेत्र के विधायक हैं और हमारे यहां ही ऐसी घटना हो रही है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। महिला कल्याण में होना मेरे लिए बेकार है। शुक्ला ने कहा कि हम अपने यहां ही अपनी बेटी और मां को नहीं बचा पा रहे।
लेखपाल-एसडीएम नहीं सुनते बात: योगी की मंत्री
योगी की मंत्री ने आगे कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। ये घटना कैसे हुई हम नहीं समझ पा रहे है। शुक्ला ने कहा कि हमारे यहां के लेखपाल को लेकर बहुत शिकायतें आ रही थीं कि वो बहुत पैसा वसूलता है और लोगों को परेशान करता है। किसी की जमीन पर कब्जा कराता है। मंत्री का कहना है कि उन्होंने लेखपाल को लेकर शिकायत की थी। साथ ही उसे हटाने के लिए भी कहा था, लेकिन मुझसे कहा गया था कि महोत्सव के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लेखपाल और एसडीएम इस तरह के काम कर सकते हैं, यह बहुत ही सोचनीय प्रश्न है। सरकार इस मंशा के खिलाफ है। सरकार सभी को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी इस तरह का काम करेगा तो कैसे काम चलेगा।
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत
बता दें, यूपी के कानपुर देहात में प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्य विपक्षी सपा इसे लेकर सरकार को लगातार घेर रही है। यहां के रूरा थाना क्षेत्र के मौड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक आग लग गई, जिसके बाद अधिकारी मौके सा भाग गए। समाजवादी पार्टी इसे हत्या बताकर सरकार पर आरोप लगा रही है।
घटना में पीड़ित कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी नेहा दीक्षित की जिंदा जलकर मौत हो गई। पत्नी और बेटी को बचाने के लिए आग बुझाने के दौरान वे भी बुरी तरह जल गए। इसी को लेकर योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपनी बेबसी जाहिर की है। वहीं घटना के बाद गांव में भारी पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है।