BJP vs SP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने सपा प्रमुख पर तंज करते हुये ट्वीट किया। राज्यमंत्री ने लिखा- पिताजी को बेइज्जत किया, चचा को दिया संदेश, समाजवाद के नाम पर औरंगजेब है अखिलेश! दरअसल, आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कई ट्वीट लगातार किए। जिसमें उन्होंने सीधे सपा प्रमुख को निशाने पर लिया।

आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के एक ट्वीट पर रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा- “जिस पार्टी के मुखिया को औरंगजेब कहा जाता हो, जो स्वयं औरंगजेब की भांति जाने किस विदेशी नशे में चूर होकर जगह-जगह पर अपने आदरणीय पिताजी का अनादर करते आये हों, उनसे और उनकी पार्टी से हम इसी तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं। जो अपने पिता का न हो पाया वह जनता का क्या होगा।

अखिलेश और शिवपाल के विवाद पर राज्यमंत्री का तंज

योगी के मंत्री ने एक और ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच विवाद पर भी तंज भरे लहजे में ट्वीट किया. इस बार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सीधे अखिलेश की तुलना औरंगजेब से कर दिया। साथ ही अपने पिता को बेइज्जत करने का आरोप लाया, तो चाचा को मैसेज दिया। हालांकि, नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव के नाम का जिक्र नहीं किया।

आबकारी राज्यमंत्री SP का तंज

दरअसल, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 05/01/22 की एख अखबार की कटिंग के साथ राज्यमंत्री नीतीश अग्रवाल को टैग किया. इस ट्वीट में सपा ने लिखा- सुनो नितिन अग्रवाल क्या जिस विभाग के मंत्री हो उसके हिसाब से कच्ची पक्की देसी विदेशी पीकर टुन्न होकर बयानबाजी कर रहे हो क्या ? हे मौसम विज्ञानी सुरा प्रभाव में दिनभर रहने वाले नरेश पुत्र! ये तुम्हारा ही बयान है, इस बयान के हिसाब से गुंडों को संरक्षण देने वाले तो तुम हुए।

पहले SP में थे Nitin Aggrawal

बता दें कि नितिन अग्रवाल पहले समाजवादी पार्टी में थे। वह हरदोई सदर से विधायक सपा के टिकट पर 2017 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। नितिन अग्रवाल ने 19 जनवरी 2022 को समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। उनके पिता पूर्व नरेश अग्रवाल भी साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गये थे।