उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई एक दुष्कर्म और मर्डर की वारदात से पूरा देश गुस्से में है। कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान लगा हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक मंत्री का ऐसा बयान सामने आया है जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने रेप को लेकर एक बयान दिया है। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
ये है मंत्री का पूरा बयानः एएनआई पर तिवारी के बयान का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘रेप का नेचर होता है। अब जैसे कोई नाबालिग लड़की है, उसके साथ रेप होता है तो उसको तो हम रेप मानेंगे। लेकिन कहीं-कहीं पर यह भी सुनने में आता है कि कोई विवाहित महिला है और उम्र 30-35 साल है। 30-35 साल के बाद भी मामला आता है कि इनके साथ रेप हुआ। इस तरह की तमाम घटनाएं होती हैं। कई घटनाएं देखने को मिलती हैं कि कोई बालिग है, सात-आठ साल से प्रेम-प्रपंच चल रहा है। आज वो कहते हैं कि हमारे साथ रेप हुआ। इस तरह की तमाम विसंगतियां उसका अलग-अलग नेचर है।’
National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
#WATCH UP Minister Upendra Tiwari: Dekhiye rape ka nature hota hai, ab jaise agar koi nabalig ladki hai uske sath rape hua hai toh usko to hum rape manenge, lekin kahin-kahin pe ye bhi sunne ko aata hai ko ki vivahit mahila hai, umar 30-35 saal hai….uska alag-alag nature hai pic.twitter.com/Ou1AMPsvGB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 9, 2019
‘सीएम स्वयं लेते हैं ऐसी घटनाओं का संज्ञान’: इसके बाद उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं का संज्ञान स्वयं मुख्यमंत्री लेते हैं और प्रशासन को भी इस तरह का निर्देश है कि जहां भी इस तरह का मामला आता है, कड़ाईपूर्वक कार्रवाई करें।’
फेफना से विधायक हैं तिवारीः देशभर में हर दिन नाबालिग से लेकर उम्रदराज महिलाओं तक के साथ रेप की वारदात लगातार सामने आ रही है। ऐसे में जिम्मेदार पदों पर बैठे नेताओं की तरफ से ऐसे बयान सामने आने गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं। तिवारी बलिया जिले की फेफना विधानसभा से विधायक हैं।
Bihar News Today, 09 June 2019 Live Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

