निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि सपा और बसपा से इंपोर्टेड नेताओं से बीजेपी को सावधान रहना होगा। संजय निषाद ने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि उन्हें हमसे फायदा नहीं है, तो गठबंधन तोड़ देना चाहिए।
संजय निषाद ने बीजेपी को दी नसीहत
संजय निषाद ने कहा कि हम समाज को सही दिशा में लेकर चल रहे हैं और इसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है। संजय निषाद ने कहा कि अगर भाजपा को लगता है हमसे फायदा नहीं है तो गठबंधन तोड़ सकती है और कोई भी पार्टी का नेता घमंड में ना रहे। संजय निषाद ने आगे 2018 का जिक्र करते हुए कहा कि उस जीत को याद रखनी चाहिए, जब सपा और बसपा एक हो गए थे और हम भाजपा के साथ थे, तब बहुत बड़ी जीत हुई थी।
संजय निषाद ने कहा कि हम भगवान राम को मानते हैं और निषाद राज के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे मार्गदर्शक हैं और एकता में शक्ति होती है। संजय निषाद ने कहा कि विधानसभा हमारा समाज जाएगा और हम समाज के लिए आंदोलन करेंगे।
बीजेपी का सहयोगी दल कर रहा बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी, EBC वोटों पर पड़ेगा असर?
भाजपा के छोट भाइए नेता राजभर-आरएलडी को लेकर अपशब्द कह रहे- संजय निषाद
संजय निषाद ने कहा कि हमने मछुआरों की लड़ाई अकेले शुरू करी और आज यह देशव्यापी आंदोलन बन गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के छोट भाइये नेता राजभर और आरएलडी को लेकर अपशब्द कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सहयोगी दलों के भरोसे से चलना चाहिए।
संजय निषाद ने कहा कि काफी संघर्षों के बाद सफलता मिली और पिछड़ों में हमारा नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम 75 जिलों में गए हैं और संघर्ष किया है। संजय निषाद ने कहा कि 2013 से हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं और अनुसूचित जाति में लाने के लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला है लेकिन हमको नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम अभी बिहार दौरा भी करेंगे।