उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में प्रसन्नता है, सुरक्षा का जो माहौल हमने दिया। आपने क्या किया क्या नहीं किया उत्तर प्रदेश की जनता ने रिजल्ट दिया है, हमने क्या किया है क्या नहीं किया है, उत्तर प्रदेश की जनता ने रिजल्ट दे रही है, आगे भी देगी।”

आगे मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे बारे में प्रदेश के अंदर और प्रदेश के बाहर धारणा क्या है 2017 के पहले, 2017 के बाद। पांडे जी (नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे) आप भी देश के अंदर और दुनिया के अंदर जाते होंगे, 2017 के पहले यूपी के बारे में लोगों की धारणा बहुत अच्छी नहीं थी, हमें भी अच्छा नहीं लगता था। आज इस पक्ष के लोग या उस पक्ष के लोग कोई भी बाहर जाता होगा, अगर राजनीतिक नहीं सामान्य प्रोग्राम में भी आप जाते होंगे तो आम लोगों के मुंह से बात अवश्य सुनते होंगे कि हां सुरक्षा के माहौल है, बेहतरीन माहौल है हर व्यक्ति को इस बात का एहसास होता है। देश के अंदर कहीं भी जाते होंगे तो इस बात का एहसाल जरूर होता होगा कि यूपी सुरक्षित है, दंगा नहीं है अराजकता नहीं है।”

सीएम ने विपक्ष को दिया उदाहरण

सीएम योगी ने कहा,”न्याय कैसे होता है, इसका उदाहरण है आप ही की पार्टी से चुनी गई पूजा पाल, संभवत: वो यहां नहीं। वो आपकी सदस्य थी लेकिन आप न्याय नहीं दिला पाए क्योंकि आपमें हिम्मत नहीं थी क्योंकि माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी। आप उन गुंडों और माफियाओं के सामने एक गरीब बेटी को न्याय नहीं दे सकते थे, आप बात तो पीडीए की करते हैं। क्या वह पीडीए की पार्ट नहीं थी?”

प्रदेश में सभी को मिलेगा न्याय- सीएम

आगे मुख्यमंत्री ने कहा, “न्याय कैसे होता है ये हमने तय किया है। बेटी इस पक्ष की होगी या उस पक्ष की उसे न्याय मिलेगा। हर हाल में न्याय मिलेगा और विजमा यादव को भी मैंने बुलाया था कि हम आपको सुरक्षा देंगे, आप चिंता न करें क्योंकि यह एक सदस्य की बात नहीं है आपके और मेरे सदस्य की बात नहीं है, सत्ता या विपक्ष के समर्थकों की बात नहीं है। यह उत्तर प्रदेश की सुरक्षा का मामला है। प्रदेश की हर बेटी, बहन, व्यापारी और नागरिक को सुरक्षा की गांरटी मिलनी चाहिए। यह सरकार की प्राथमिकता में है।”

बुलडोजर भी चलेगा- योगी आदित्यनाथ

कब्जा करने की प्रवृत्ति को लेकर किए गए विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा उसको छोड़ूंगा तो नहीं, कोई भी बुलडोजर को रोक नहीं सकता।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर कोई माफिया जबरन रिहायशी जमीन या सरकारी जमीन पर कब्जा करके मॉल या जबरन वसूली का अड्डा बनाता है और वहां अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियां करता है, तो उनके खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा। इसे कोई नहीं रोक सकता। हर व्यक्ति के लिए सुरक्षा का माहौल जरूरी है। आज हर कोई कह सकता है कि उत्तर प्रदेश में बेहतर सुरक्षा माहौल के कारण निवेश आ रहा है।”

यह भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती: सीएम ने किसानों को दी ट्रैक्टर की चाबी, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना