यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की है। योगी ने शुक्रवार को अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया भारत है, यह किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है।
योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हनुमान जी ने भी तो यही कहा था, जब रावण के दरबार में गए तो रावण ने पूछा – क्यों मारा मेरे लड़के को? इसपर हनुमान ने कहा- मैंने कहा मारा है, उसने मुझे मारा था… मैंने उसका प्रतिकार कर दिया। उसमें इतना दम ही नहीं था, वो मर गया तो मैं क्या करूं।”
‘भारत ने नहीं किया पाकिस्तान पर हमला’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पाकिस्तान पर हमला तो भारत की सेना ने नहीं किया था, उसने हमारे निर्दोष लोगों पर प्रहार किया था। धर्म पूछकर गोली मारी थी। 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद भारत की सेनाओं ने 124 आतंकियों को मारा। इसकी वजह भी पाकिस्तान के वो लोग हैं, जो वहां बैठकर आतंकवाद को बढ़ा रहे हैं।
भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इस तथ्य को उजागर कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। अमित शाह ने BSF के 22वें अलंकरण समारोह के अवसर पर आयोजित रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान में कहा कि BSF ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनी क्षमता साबित की और पाकिस्तान को नापाक गतिविधियां नहीं करने दीं।
पहलगाम हमले का एक महीना: 4 सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहले पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया लेकिन वह पाकिस्तानी सेना थी जिसने जवाब में भारत पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और आतंकवादियों के नौ शिविरों को नष्ट कर दिया। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमने पाकिस्तानी सेना के अड्डों, आम नागरिकों या एयरबेस को निशाना नहीं बनाया था।”
व्यापारी कंगाल, पर्यटक गायब और अजीब सा डर… हमले के एक महीने बाद पहलगाम में कैसा माहौल?