उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक चुनावों में प्रचार करने के लिए पहुंच चुके हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए सिद्धारमैया सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया अपने राज्य में जिहादी तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। अगर हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो हमें ऐसी सरकार चाहिए जो जिहादियों से निपट सके। ये बातें योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के शिमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं। ये बातें 45 वर्षीय योगी आदित्यनाथ की 6 में से एक जनसभा में ये बात कही गई। उन्होंने तूफानी गति से दौरा किया है और उनका कर्नाटक में ताबड़तोड़ छह रैलियां करने का लक्ष्य है। योगी आदित्यनाथ शनिवार (5 मई) तक राज्य में रहेंगे। वह इस दौरान कई रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की गैरमौजूदगी और यूपी में भयानक आंधी के कारण 73 लोगों की मौत पर चुभता हुआ ट्वीट कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जरूर किया है। अपने ट्वीट में सिद्धारमैया ने पहले यूपी में आंधी से मारे गए 73 लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। इसके बाद उन्होंने कहा, मुझे अफसोस है कि आपके सीएम की जरूरत यहां कर्नाटक में है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही लौटेंगे और अपने काम पर लौट जाएंगे। ये बातें सिद्धारमैया ने ऐसे वक्त में कहीं, जब वह अपनी दिन भर की रैलियों को निपटाकर लौट रहे थे। यूपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि अधिकारियों को शुक्रवार शाम तक आंधी से हुए नुकसान का लेखा—जोखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ भाजपा के चुनाव प्रचार टीम का सबसे प्रभावशाली चेहरा हैं। स्थानीय पार्टी नेताओं ने उनकी रैलियों की मांग आलाकमान से की थी। योगी आदित्यनाथ कर्नाटक से अगले हफ्ते फाइनल राउण्ड के चुनाव प्रचार के बाद लौटेंंगे। उन्हें हिन्दुत्व के चेहरे के तौर पर देखा जाता है। यह छवि उन्होंने लगातार 19 साल तक गोरखपुर से सांसद रहकर अर्जित की है। पिछले 13 महीनों में यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इस छवि को और ज्यादा पुख्ता किया है।
कर्नाटक की रैलियों में योगी आदित्यनाथ ने गौरक्षा, राष्ट्रवाद, मुस्लिम कट्टरपंथ की आलोचना, आतंकवादियों और अपराधियों पर नियंत्रण जैसे विषयों से ही कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस देश में गौरक्षा के लिए गंभीर नहीं है। जब तक कांग्रेस सत्ता में रही जिहादी और आतंकवादियों को बचाती रही। यासीन भटकल जैसे लोग लगातार अपने सिर उठाते रहे। यासीन भटकल का जिक्र योगी आदित्य नाथ ने इसलिए किया, क्योंकि जिस जगह वह भाषण दे रहे थे, भटकल वहां से सिर्फ 150 किमी दूर था। यासीन भटकल ने आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन अपने भाइयों और अन्य कई लोगों के साथ मिलकर किया था। वह बम बनाने में माहिर था। हालांकि उसे 2013 में कई सीरियल बम धमाके करने और सैकड़ों लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

