उत्तर प्रदेश में होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। दरअसल होली और जुमे का दिन एक साथ पड़ रहा है, ऐसे में प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों की संवेदनशील इलाकों में तैनाती की है। इस बीच योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होली के रंगों से परेशानी है, वह देश छोड़कर चले जाएं।

संजय निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ राजनेता ऐसे हैं जो गले नहीं मिलने देना चाहते। कुछ लोगों के मन में जहर घोलकर उन्हें बहकाया जा रहा है और वह भी इसी देश के नागरिक हैं। जिन्हें रंगों से परहेज है, वह घर नहीं बल्कि देश छोड़कर ही चले जाए।”

संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को एकजुट करने के लिए हमेशा प्रयास करती है और समाज के हित में काम करती है। उन्होंने कहा कि अस्थिरता फैलाने वाली किसी भी रणनीति को विफल किया जाएगा। संजय निषाद ने कहा, “जुमा पढ़ने वाले गले मिलते हैं और होली मनाने वाले भी गले मिलते हैं। यह गले मिलने और खुशी बांटने का त्यौहार है। कितने रंग का आज विशेष वर्ग इस्तेमाल करता है। कितने रंगों से घर रंगते हैं। यह नेता ही हैं जो एक दूसरे तरह के रंग का जहर घोलकर काम करना चाहते हैं।”

संभल के बाद अब अलीगढ़ में ढकी गई मस्जिदें, होली और जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला

संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने अखिलेश यादव को मिठाई भेजी है। पक्ष और विपक्ष सभी को मिठाई भेजी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी खुशहाली चाहता है और आवाज उठाता है। होली तो खुशहाली का त्योहार ही है।

संभल में होली पर तैयारी

बता दें कि इससे पहले बुधवार को संभल में मुस्लिम पक्ष ने जुलूस के रास्ते में आने वाली लगभग 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया। वहीं कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कई अहम फैसले लिए हैं। संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। उन्होंने कहा, “हिंदू समुदाय 2.30 बजे तक होली खेल ले। इसके बाद मुस्लिम पक्ष नमाज पढ़ेगा। यह फैसला होली पर निकाले जाने वाले चौपाइयों के जुलूस को देखते हुए लिया गया है। जुलूस रूट के दौरान पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढका जाएगा।”