Gwalior News: मध्य प्रदेश में यूपी के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है। ग्वालियर में 15 से ज्यादा बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी के काफिले पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने मंत्री के सुरक्षाकर्मी समेत स्टाफ को गाड़ी से नीचे घसीटकर लात-घूंसों से पीटा। बदमाशों ने पीएसओ की सर्विस पिस्टल को भी लूट लिया।

जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली कि राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी के काफिले पर हमला हुआ है तो महकमे में खलबली मच गई। विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और देर शाम तक दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की है।

क्या था पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामले कुछ यूं शुरू हुआ कि श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल का काफिला आगरा से ललितपुर की तरफ लौट रहा था। इसी बीच ग्वालियर के पास डबरा हाईवे पर जाम लगा हुआ था। इसके बाद मंत्री के काफिले ने रॉन्ग साइड में आगे बढ़ने का फैसला किया। जाम के बीच मंत्री के ड्राइवर और बाइक सवार की गाड़ी निकालने को लेकर बहस हो गई। काफिल में मौजूद सर्वेश कुमार ने बाइक सवार को थप्पड़ मार दिया। पहले तो बाइक सवार धमकाता हुआ चला गया, लेकिन कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर वह 10-15 लोगों के साथ में खड़ा हुआ था और उन्होंने मंत्री के काफिले को घेर लिया।

UP Bypoll: चार प्रभारी मंत्री, 9000 कार्यकर्ता, हर बूथ पर अलग रणनीति… उपचुनाव में इस सीट पर BJP ने झोंकी पूरी ताकत

पीएसओ की पिस्टल भी रिकवर

सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार, पीआरओ सोनू को नीचे उतारकर खूब पीटा। इतना ही नहीं वह सर्वेश कुमार की सर्विस पिस्टल को लेकर भी भाग गए। वहीं इस पूरे मामले के बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ थाने पहुंचे और उनके ड्राइवर ने हमलावर समेत 15 लोगों के खिलाफ शिकायत की। जब इस बात की जानकारी डीआईजी और एसपी को हुई तो वह तुरंत मौके पर जमा हो गए। इस मामले में दो आरोपियों को तो पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी रिकवर कर ली गई है।