नोएडा के एक कॉलेज में मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बयान में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर तंज कसा। उन्होंने छात्रों को कानून के पालन की सीख देते हुए कहा कि देश का कानून नहीं तोड़ना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों का हाल पी चिदंबरम के जैसा हो जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद थे। अपने संबोधन में बाबा ने देश में मंदी के माहौल पर भी बयान दिया।

‘कानून को जेब में समझते थे चिदंबरम’: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिदंबरम पर तंज कसते हुए रामदेव ने कहा, ‘जब वो देश के गृहमंत्री और वित्त मंत्री थे तो समझते थे कि कानून उनकी जेब में है। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उन्हें भी कानूनी कार्रवाई में फंसना पड़ जाएगा। उन्होंने कानून के साथ जमकर खिलवाड़ किया था।’

मंदी से जल्द राहत की जताई उम्मीदः बाबा रामदेव ने देश में बने मंदी जैसे हालात पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ सेक्टरों में मंदी का माहौल है, देश की अर्थव्यवस्था एक नए दौर से गुजर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही देश में हालात सुधरेंगे और मंदी के दौर से राहत मिलेगी। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को लेकर मोदी सरकार की तारीफ भी की।

कानूनी शिकंजे में उलझे हैं चिदंबरमः पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इससे पहले उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी इसी से जुड़े मामले में कार्रवाई का सामना कर चुके हैं। चिदंबरम पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।