YEIDA Plot Scheme 2024: जेवर में जल्द शुरू होने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यमुना प्राधिकरण जल्द ही फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी देने जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसव औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) 22 जून को बोर्ड बैठक है। इसमें 10 हजार से अधिक फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी दी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण एक बार फिर 60 व 90 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना निकालने का फैसला किया है। योजना में चार हजार प्लॉट शामिल होने की संभावना है। हालांकि अभी प्लॉटों की संख्या अंतिम रूप से तय नहीं हुई है। यह प्लॉट सेक्टर 18, 20 में होंगे।
गरीबों के लिए भी होंगे प्लॉट
यमुना प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए छह हजार प्लॉट की आवासीय योजना लाने की तैयारी में है। आम लोगों के लिए भी करीब 2500 प्लॉटों की आवासीय योजना आनी है। छोटे प्लॉटों के साथ प्राधिकरण तीन सौ वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर के प्लॉट की योजना भी निकालेगा। इसमें 450 प्लॉट शामिल होने होने की संभावना है। इससे पहले प्राधिकरण ने 2018 में छोटे आकार के प्लॉट की योजना निकाली थी।
प्राधिकरण बनाएगा एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर
यमुना प्राधिकरण फ्लैट और प्लॉट की स्कीम के अलावा एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-9 में एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर बनेगा। बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि पहले 21 को बोर्ड बैठक होनी थी लेकिन चेयरमैन की व्यस्तता के कारण इसकी तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई। अब बैठक 22 जून को होगी।