राजस्थान में दुष्कर्म का आरोप लगने से परेशान एक शख्स के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला राज्य के नागौर जिले का है। खुदकुशी की कोशिश करने वाला शख्स गोशाला का मालिक बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शख्स ने आरोप लगने के एक दिन बाद ही खुद को फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि वह बच गया।

क्या है मामलाः नागौर के पुलिस अधिकारी सुभाष चंद्र ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को बताया कि युवती ने जोधपुर रोड स्थिति एक गोशाला के मालिक कौशल गिरी के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। यह केस गुरुवार (18 अप्रैल) को दर्ज करवाया गया था। पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की इस वारदात को 17 अप्रैल (बुधवार) को अंजाम दिया गया था।

National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अस्पताल लेकर गए आसपास मौजूद लोगः पुलिस ने बताया कि आरोपी को जब अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बारे में पता चला तब वह गोशाला में था। उसने गोशाला में ही फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। हालांकि जब आसपास मौजूद लोगों को पता चला तो वे उसे तुरंत जोधपुर के एक अस्पताल में लेकर गए।

गोशाला में काम करती थी महिलाः  प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल अस्पताल में उक्त शख्स का इलाज जारी है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक फिलहाल आरोपी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता गोशाला में काम करती है और मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।