ईद के पाक मौके पर बुधवार (5 जून) को आतंकियों ने नापाक हरकत की। उन्होंने कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में खुलेआम फायरिंग की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का मानना है कि इस हमले में कई आतंकियों का हाथ है। उधर, श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया। इस दौरान लोग आतंकी जाकिर मूसा और वैश्विक आतंकी मसूद अजहर के समर्थन में पोस्टर लिए नजर आए।

2017 में आतंकियों ने की थी महिला के पति की हत्या: पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने बुधवार सुबह पुलवामा के एक गांव में आम लोगों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में निगीना बानो नाम की महिला की मौत हो गई। वहीं, मोहम्मद सुल्तान नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 2017 में आतंकियों ने निगीना बानो के पति की भी हत्या कर दी थी।

National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

श्रीनगर में हुआ पथराव : पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर में लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। यह घटना श्रीनगर की जामिया मस्जिद के पास हुई। यहां लोगों ने आतंकी जाकिर मूसा और ग्लोबल टेरेरिस्ट मसूद अजहर के पोस्टर दिखाई। इस दौरान कई पोस्टर पर लिखा था कि कश्मीर को पाकिस्तान बना दिया जाएगा।

5 महीने में मारे गए 101 आतंकी: बता दें कि सुरक्षा बल पिछले 5 महीने में करीब 101 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं। सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई अपने खुफिया सूत्रों व मुखबिरों की सूचना के आधार पर की। वहीं, 2018 और 2017 में जनवरी से मई के दौरान सेना ने क्रमश: 70 और 57 आतंकियों को ढेर किया था। अधिकांश आतंक-विरोधी कार्रवाई दक्षिण कश्मीर के 4 जिलों पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग में अंजाम दी गईं।