29 अप्रैल से मध्य प्रदेश के सोहागपुर से लापता हुई यूएस एंबेसी की पूर्व कर्मचारी लीना शर्मा का शव आज डूडादेह के जंगलों में मिला। पुलिस के मुताबिक, लीना की हत्या की साजिश उसके मामा प्रदीप शर्मा ने 21 एकड़ जमीन के लिए रची थी। ये जमीन डूडादेह गांव में है। प्रदीप शर्मा सोहागपुर का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने प्रदीप शर्मा और उसके खेत में मजदूरी करने वाले गोरेलाल और राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लीना और प्रदीप का 29 अप्रैल को विवाद हुआ था। इसी दौरान प्रदीप के खेत में काम करने वाले मजदूर गोरेलाल आदिवासी ने लीना के सिर पर डंडा मारा था, जिससे लीना की मौत हो गई थी। इसके बाद गोरेलाल और प्रदीप के एक दूसरे मजदूर राजेन्द्र लीना के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर जंगल में ले गए और गड्ढा खोदकर उसे दबा दिया। इसी दिन शाम को प्रदीप शर्मा, गोरेलाल और राजेन्द्र फिर से उसी स्थान पर पहुंचे और शव पर नमक व यूरिया डालकर फिर से शव दबा दिया और ऊपर से रेत और पत्थर से ढंक दिया था।
लीना के दोस्तों के मुताबिक लीना और सोहागपुर में रहने वाले उसके मामा के बीच 36 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था। लीना उसी विवाद को सुलझाने के लिए सोहागपुर गई थी। इससे पहले वह भोपाल में अपनी दोस्त के घर रुकी थी। सोहागपुर जाने के बाद लीना से किसी का संपर्क नहीं हो सका। तब से ही उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।