थाना सेक्टर-39 के छलेरा गांव में एक तलाकशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला एक युवक के साथ लिव इन में रहती थी। पुलिस ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में भी लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छलेरा के गली नंबर-2 में 35 साल की ममता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह वह बेहोशी की हालत में मिली। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा थे। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली ममता छलेरा गांव में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पति से अनबन होने की वजह से वह अकेली रहती थी। उसकी 12 साल की बेटी पश्चिम बंगाल में रहती है।

बताया गया है कि ममता की गांव में रहने वाले एक युवक बिजेंद्र (30) से काफी नजदीकी थी। वह उसी के साथ लिव इन में रहती थी। पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद बिजेंद्र सैनी को हिरासत में ले लिया है।
नोएडा में लगा लो