हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव निवाजनगर में एक बहू द्वारा अपनी सास को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बहू चारपाई पर बैठी अपनी सास को बेरहमी से पीट रही है और उन पर चिल्ला रही है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला शौच आने पर चारपाई से उठकर शौचालय तक नहीं जा पाई थी। यह देखकर बहू आग-बबूला हो गई और अपनी सास को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी महिला का नाम कांता देवी बताया जा रहा है। वहीं 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पहचान चांदबाई के रूप में की गई है। यह घटना मंगलवार (4 जून) की बताई जा रही है।
महिला का पति पुलिस विभाग मेंः जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का पति हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी सास के बाल खींच रही है और उन्हें थप्पड़ मार रही है। बता दें जिस समय बहू अपनी सास के साथ मारपीट कर रही थी, उसके पड़ोसी ने चुपके से अपने फोन में उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर दिया।
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
घबराकर मायके भागी महिलाः इस घटना का पता जब निवाजनगर गांव के लोगों को लगा तो उन्होंने आरोपी महिला को खूब खरी खोटी सुनाई। इन सबसे घबराई महिला अपने मायके भाग गई।
पुलिस ने दर्ज की शिकायतः घटना की जानकारी मिलने पर एसपी चंद्रमोहन ने तुरंत महिला थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद महिला थाना प्रभारी कमला देवी मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला का बयान दर्ज किया। पुलिस अधिकारी नरेश ने बताया कि आरोपी बहू के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी महिला को शनिवार (8 जून) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे मामले की जांच जारी है।