यूपी के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के रौसेन गांव में एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। एक विवाद की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस की मौजूदगी में महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। आग बुझाने के प्रयास में महिला का पति व मौके पर मौजूद यूपी 100 का सिपाही झुलस गया। इस दौरान सिपाही की वर्दी जल गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
काफी समय से चल रहा था विवादः कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के रौसेन गांव निवासी सुखपाल का पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर भाई कृपाल सिंह से काफी समय से विवाद चल रहा है। पैतृक मकान का एक हिस्सा पक्का बना हुआ है। दूसरा हिस्सा खाली है। मकान के बंटवारे के बाद दूसरे हिस्से की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये में तय की गई थी। जिसे सुखपाल को अपने भाई कृपाल सिंह को 25 मई (मंगलवार) तक देने थे। हालांकि वह तय सीमा तक अपने भाई को रुपये नहीं दे सका। इसको लेकर सोमवार ( 3 जून) की सुबह सुखपाल और कृपाल सिंह के बीच कहासुनी होने लगी।
National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
सुखपाल ने यूपी 100 को दी सूचनाः मामले ने तूल तब पकड़ा जब सुखपाल ने यूपी 100 पुलिस को घटना की सूचना दे दी। थोड़ी देर में ही यूपी 100 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख सुखपाल की 55 वर्षीय पत्नी रामादेवी घबरा गई। रामादेवी घर के अंदर से केरोसिन से भरा डिब्बा उठा लाईं और पूरा तेल खुद पर उड़ेल कर आग लगा ली। इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। महिला के पति सुखपाल, सिपाही अनुज कुमार शर्मा व चालक सुरेंद्र सिंह ने आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें वह भी झुलस गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौतः इस घटना में बुरी तरह झुलसीं रामा देवी को यूपी 100 पुलिस की गाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले जाया गया। इसके बाद महिला की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान रामादेवी ने दम तोड़ दिया। नादेमऊ चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह राठौर ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

