बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में 21 साल की एक लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग बुधवार (29 जून) को अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपेगा। आयोग ने इस संबंध में गृह मंत्री से भी मिलने के लिए समय की मांग की है। आयोग ने इस मामले में एक जांच गठित की थी और आयोग की एक सदस्य ने तथ्य जुटाने के लिए वहां का दौरा भी किया था।

मोतिहारी का दौरा करने वाली सदस्य सुषमा साहू ने कहा कि रिपोर्ट में हमने यह जिक्र किया है कि बिहार में डाक्टर अब भी पुराने तरीके से ही जांच कर रहे है जिस पर रोक लग चुकी है। हमने डाक्टर से भी ब्यौरा मांगा है। उन्होंने कहा कि हम एक जुलाई को सिविल सर्जन को सम्मन करेंगे। हमारे पास कई मुद्दे भी हैं जो विशेष रूप से स्थानीय पुलिस के बारे में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हम गृह मंत्रालय के साथ साझा करेंगे।