महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मां-बेटी के बीच किसी घरेलू मुद्दे को लेकर बहस हो गई थी जिससे झगड़ा बढ़ गया और झगड़े में मां अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई और बेटी को पत्थर से कूच कर मार डाला। पूरा मामला पुणे के बारामती के प्रगतिनगर इलाके का बताया जा रहा है।
दूसरे जाति के शख्स के साथ भागी थी बेटी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी महिला की बेटी पिछले साल किसी दूसरे जाति के लड़के के साथ भाग गई थी और बाद में उससे शादी कर ली थी। लेकिन लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ था। चूंकि लड़का गरीब परिवार से था।
National Hindi News, 15 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
पति को छोड़कर वापस आ गई घर: बताया जाता है कि शादी के दो महीने बाद ही पति से लगातार झगड़े के चलते लड़की वापस घर आ गई।लड़की के माता-पिता ने कई बार दोनों पक्षों (लड़का-लड़की) से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश की और बेटी को वापस पति के पास भेजने की कोशिश की। लेकिन उसका पति वापस उसे ले जाने को तैयार नहीं था।
रेप का मामला दर्ज: हालातों से परेशान युवती ने अपने पति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया। जिसके बाद पति ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में युवती खुद अपने पति को छुड़ाने की कोशिश करने लगी और मां से मदद के लिए कहा। जिस पर मां ने कहा कि वो बेटी की मदद करेंगी। बताया जा रहा है कि जब लड़की की मां ने अपने दामाद से बात की तो उसने लड़की के साथ रहने के लिए मना कर दिया।
मां ने नहीं किया प्रयास: मंगलवार को मां और बेटी के बीच इस बात को लेकर तीखी बहस हो गई कि मां ने उसके पति को छुड़ाने की कोशिश नहीं की और न ही उसे वापस ले जाने की विनती की। इस बात पर मां- बेटी के बीच बहस हो गई। जिसपर मां ने गुस्से में बेटी पर बड़े पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।