पाकिस्तान के शक्तिशाली लड़ाकू विमान F-16 को धराशायी करने वाले जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन अब भारत लौट आए हैं। हवा में हो रही जंग के दौरान दिया गया अभिनंदन का आखिरी रेडियो मैसेज अभी सुर्खियों में है। अभिनंदन उन छह मिग-21 पायलट्स के ग्रुप में शामिल थे जिन्हें अलग-अलग एयरबेस से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी। अभिनंदन वर्तमान का रेडियो पर आखिरी संदेश था- ‘आर-73 सिलेक्ट किया है।’ इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी विमान पर आर 73 एयर-टू-एयर मिसाइल दागी। थोड़ी ही देर में पाकिस्तान और भारतीय वायुसेना के बीच आसमान में लड़ाई शुरू हो गई। भारत ने इस आसमानी लड़ाई में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी विमान को खदेड़ दिया।

बता दें पाकिस्तान का एफ-16 विमान जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित सुंदरबनी क्षेत्र में 27 फरवरी को सुबह 10 भारतीय सीमा में घुस आया था। अभिनंदन ने विमान को खदेड़ दिया लेकिन बीच में उनका विमान क्षतिग्रस्त हो गया और वे पैराशूट की मदद से प्लेन से कूद गए जहां पर उन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया।

इन जगहों पर की थी तैनातीः भारतीय वायुसेना द्वारा खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के बाद पाकिस्तान ने एफ-16, जेएफ-16, जेएफ-17 , और मिराज-5 को तैनात किया था। जिससे नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा सके। वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमें यह बात तो मालूम थी कि बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान कोई न कोई हरकत जरूर करेगा लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इतनी जल्दी करेंगे। उन्होंने बताया कि हालांकि हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार थी। हमने मिग-21 विमान के साथ बैकअप के तौर पर सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000 और मिग-29 की भी तैनाती की थी।

 

15 मिनट तक चली आसमानी लड़ाईः भारत-पाकिस्तान के बीच आसमानी लड़ाई 15 मिनट तक लड़ी गई थी। इस लड़ाई में मिग-21 में सवार विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान एफ-16 विमान को मार गिराया था। भारतीय वायुसेना के अन्य अधिकारी ने बताया कि इस तरह की लड़ाइयों के लिए आर-73 मिसाइल सबसे बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि यह शायद पहला ऐसा मौका था जब रूस के मिग-21 ने अपने से तकनीकी गुणवत्ता में बेहतर अमेरिका के एफ-16 विमान को मार गिराया हो।