Bharat Jodo Yatra : नौ दिन के अंतराल के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ एकबार फिर से शुरू होने जा रही है। कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा में अन्य संगठनों के भी कई दिग्गज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। कल भारत जोड़ो यात्रा यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रवेश करेगी। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) राहुल की इस यात्रा में शामिल होंगे या नहीं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अगर राहुल गांधी के साथ मार्च में शामिल होने चाहते हैं तो वो इसमें शामिल हो सकते हैं लेकिन भाकियू (Bhartiya Kisan Union) जिलाध्यक्ष और इससे ऊपर के पदाधिकारी इसमें शामिल नहीं होंगे।
गाजियाबाद, बागपत के रास्ते पानीपत में एंट्री करेगी यात्रा
कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार दोपहर गाजियाबाद (Ghaziabad) में एंट्री करेगी। यह यात्रा रात में बागपत जिले (Baghpat District) के मावीकला गांव में रुकेगी। इसके बाद यह यात्रा 4 जनवरी को शामली (Shamli) पहुंचेगी और फिर 5 जनवरी की शाम को सानौली के जरिए पानीपत (Panipat) में प्रवेश करेगी।
टिकैत बोले- हमने कांग्रेस का भी विरोध किया
भाकियू नेता ने कहा कि हमारा संगठन अराजनैतिक है। विभिन्न विचारधारा (Ideologies) के लोग हमारे संगठन में हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, “मैं यात्रा में शामिल होने नहीं जा रहा हूं. हमने सरकारों की गलत नीतियों का खिलाफ विरोध किया है, उनके (कांग्रेस सरकार) के खिलाफ भी किया है. छत्तीसगढ़ में भी हमारे प्रदर्शन भी चल रहे हैं।”
क्या राकेश टिकैत को मिला कांग्रेस का निमंत्रण?
PTI ने राकेश टिकैत से जब पूछा कि क्या उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता मिला है तो उन्होंने कहा, “हां, मुझे उनके नेताओं के आमंत्रण मिल रहे हैं। हम उनसे उनकी कृषि नीतियों (Farm Policies) के बारे में बात करना चाहते हैं। हम 9 जनवरी को उनसे (कांग्रेस नेताओं) हरियाणा में बात करेंगे।”
