Bihar Election Result 2025: प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार बनाने की कवायद में जुट गया। रविवार सुबह सीएम हाउस में हलचल बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है और जीत की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम थे, सीएम हैं और सीएम रहेंगे।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने जनादेश के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। नई सरकार बनाने की औपचारिकताएं निश्चित रूप से पूरी हो जाएंगी। हम अगले 2-4 दिनों में आगे की रणनीति पर पहुंच जाएंगे। हर पार्टी अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी और उसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और सीएम रहेंगे।”

नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा ने दी जीत की बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की पुष्टि करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर, सम्मानित नेता और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई और उन्हें हार्दिक बधाई दी।” कुशवाहा परिवार के पास आज की मुलाकात के अलावा भी जश्न मनाने की वजह है। उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा ने पहली बार सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विजयी हुईं। उन्होंने राजद उम्मीदवार सतेंद्र साह को 25,443 मतों के अंतर से हराकर एनडीए की सीटों की संख्या में एक और सीट जोड़ ली और गठबंधन के ढांचे में आरएलएम का प्रभाव और मजबूत कर दिया।

ये भी पढ़ें: बिहार में सरकार गठन का फॉर्मूला तय! कौन मुख्यमंत्री और कितने मंत्री, सब हो गया क्लियर

सरकार गठन की तैयारियां तेज

एनडीए की भारी जीत के बाद मंत्रिमंडल गठन, मंत्री पदों के बंटवारे और शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर गहन विचार-विमर्श शुरू हो गया है। शनिवार सुबह से ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 1 अणे मार्ग स्थित आवास लगातार राजनीतिक विचार-विमर्श का केंद्र बन गया है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंचने वाले पहले लोगों में शामिल थे। इसके तुरंत बाद, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी विस्तृत चर्चा के लिए नीतीश कुमार से मिलने गए। बाद में, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और श्याम रजक, नवनिर्वाचित विधायकों और शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा में शामिल हुए, जिससे अगले बिहार मंत्रिमंडल को आकार मिलने की उम्मीद है।