Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र पर एक अधिकारी को धमकाने और उनसे अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। आरजेडी एमएलए पर लगे आरोपों के बीच अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी अब अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर एक्शन लेगी।
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया।’
तेज प्रताप यादव ने पूछे सवाल
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, ‘अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।’ तेज प्रताप इतने पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने एक्स हैंडल पर एक कार्टून भी शेयर किया है। इसमें डॉ.भीमराव आबेंडकर की एक फोटो नजर आ रही है।
नए सियासी वजूद की तलाश में तेज प्रताप
क्या है पूरा मामला?
अब पूरे मामले पर गौर करें तो आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक पंचायत सचिव को कथित तौर पर धमकी दे रहे हैं। डेथ सर्टिफिकेट के लिए लिया गया कॉल सामान्य बातचीत से विस्फोटक बातचीत में तब्दील हो गया। ऑडियो में भाई वीरेंद्र को अधिकारी के व्यवहार पर गुस्से से सवाल उठाते हुए सुना जा सकता है, ‘पूरा देश मुझे जानता है। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम उचित प्रोटोकॉल का पालन न कर सको।’ जब पंचायत सचिव ने शांति से जवाब दिया कि उन्होंने विधायक की आवाज नहीं पहचानी, तो बातचीत ने धमकी भरा रुख अख्तियार कर लिया। भाई वीरेंद्र कथित तौर पर भड़क उठे, ‘मैं तुम्हें घसीटकर जूते से मारूंगा। चाहो तो रिकॉर्ड कर लो।’
अधिकारी ने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए, लेकिन मुझसे इस तरह बात मत कीजिए।’ इस पर विधायक ने पलटकर जवाब दिया, यह ट्रांसफर तक ही सीमित नहीं रहेगा, कुछ और भी हो सकता है।’ इस मामले में पटना के SC-ST थाने में राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
