उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पति की हत्या भी इतनी बेरहमी से की कि जानने के बाद हर कोई दंग रह गया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर उसके शव को ड्रम में भरके सीमेंट से भर दिया। पति मर्चेंट नेवी में करता था। पुलिस ने हत्या मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर कर दी। सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना के इंदिरा नगर में रहता था। फिलहाल वो अपनी नौकरी के सिलसिले में लंदन में पोस्टिंग पर था। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही सौरभ लंदन से मेरठ अपने घर आया था।

सौरभ और मुस्कान ने की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार सौरभ ने मुस्कान के साथ साल 2016 में लव मैरिज की थी। जिसके चलते परिवार से उसका विवाद चल रहा था। पिछले तीन साल से सौरभ अपनी पत्नी के साथ इंदिरा नगर में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। उसकी पांच साल की बेटी है जो अभी क्लास 2 पर पढ़ रही है।

‘सब उसी से प्यार करते हैं…’, 12 साल की लड़की ने की बहन की हत्या, 4 महीने की बच्ची को कुएं में फेंका

बीते 4 मार्च को सौरभ लंदन से मेरठ आया था। जिसके बाद मुस्कान ने आसपास के लोगों को बताया कि वो अपने पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है और गेट पर ताला दिया। हालांकि मुस्कान ने पूरी घटना की जानकारी खुद ही अपनी मां को दी। सौरभ की हत्या की जानकारी मिलते ही मुस्कान की मां थाने पहुंची और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा उसने सच बता दिया।

2 घंटे की मेहनत के बाद भी ड्रम से नही निकली लाश

मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की है। मुस्कान ने पुलिस को ये बताया कि सौरभ की हत्या के बाद उसने साहिल के साथ मिलकर शव को कई टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट का घोल बनाकर डालकर जमा दिया।

सौरभ की हत्या की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मुस्कान और साहिल को लेकर पहुंची, करीब 2 घंटे के जद्दोजहद करने के बाद भी ड्रम से लाश नहीं निकल पाई। जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार पूरे ड्रम को ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने की बाद जांच करने पर पता चला कि बीते 4 मार्च को ही मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ की हत्या उनकी ही पत्नी और प्रेमी ने की थी। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है।