DUSU Election Results 2025: एबीवीपी ने शुक्रवार को चार में से तीन पदों पर जीत हासिल करके दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में जीत हासिल की। एबीवीपी ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एबीवीपी के आर्यन मान नए अध्यक्ष होंगे, जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के राहुल झांसला उपाध्यक्ष होंगे। अपनी जीत के बाद नेताओं ने अपने वादे स्पष्ट किए।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एबीवीपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने इस जीत को सामूहिक जनादेश बताया। उन्होंने कहा, “डीयू के छात्रों ने हमें इस चुनाव में विजयी बनाया है। इससे साबित होता है कि वे एबीवीपी से कितने जुड़े हुए हैं। हमारी प्राथमिकता मेट्रो रियायती पास होगी, जिसका वादा हमने अपने घोषणापत्र में किया था। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि डीयू के सभी छात्रों को यह पास मिले।”

हर कॉलेज में एक मेंटल हेल्थ काउंलर होगा- राहुल झांसला

उपाध्यक्ष पद जीतने वाले एनएसयूआई के राहुल झांसला ने कहा कि उनका ध्यान मेंटल हेल्थ और आवास पर होगा। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि इस विश्वविद्यालय के हर कॉलेज में एक मेंटल हेल्थ काउंसलर हो। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करूंगा कि हर कॉलेज के हर छात्र को छात्रावास में रहने का विकल्प मिले। ये पहली चीजें होंगी जिन्हें मैं प्राथमिकता दूंगा।”

ये भी पढ़ें: डूसू चुनाव में छाया भगवा

हर कॉलेज में महिलाओं के लिए एक कॉमन रूम होगा

उन्होंने कहा, “मैं पिछले छह सालों से छात्रों के कल्याण के लिए लड़ रहा हूं और भविष्य में भी उनके लिए लड़ता रहूंगा।” संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुईं एबीवीपी की दीपिका झा ने महिला सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “हर कॉलेज में महिलाओं के लिए एक कॉमन रूम होगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉलेजों के सामने गश्त हो। यह हमारी प्राथमिकता होगी।”

सचिव पद पर विजयी हुए एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने छात्रों की इस चिरकालिक समस्या को दूर करने का वादा किया। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर कॉलेज में वाई-फ़ाई उपलब्ध हो। कई छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इसे सबसे पहले हल करें।”