बेटी ईशा के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए देश-दुनिया के दर्शनीय स्थलों को छोड़कर उदयपुर (मेवाड़) को चुनने के पीछे मुकेश अंबानी का एक खास जुड़ाव है। मेवाड़ में श्रीनाथजी (नाथद्वारा) विराजे हैं, जिनमें धीरूभाई अंबानी की काफी ज्यादा आस्था थी। ऐसे में जब प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए डेस्टिनेशन चुनने की बात आई तो मुकेश अंबानी ने उदयपुर आने का प्लान बनाया।
पिता ने दी थी श्रीनाथजी के प्रति समर्पित रहने की सीख
मुकेश अंबानी कहते हैं कि श्रीनाथजी के प्रति हमेशा समर्पित रहने की सीख पिता धीरूभाई अंबानी ने ही दी थी। वे श्रीजी के दर्शन करने के लिए परिवार सहित नाथद्वारा आते रहते थे। इस परंपरा को अंबानी परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभा रहा है। यही वजह थी कि पीछोला झील किनारे होटल में आरती महोत्सव के दौरान श्रीनाथजी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई।
पूरा अंबानी परिवार मौजूद था महाआरती में
महाआरती करने के लिए श्रीनाथजी मंदिर प्रमुख तिलकायत पुत्र गोस्वामी विशाल बावा को बुलाया गया था। इसके अलावा कोकिला बेन अंबानी, मुकेश और उनकी पत्नी नीता, अनिल और उनकी पत्नी टीना, ईशा, आकाश, अनंत सहित पूरा अंबानी परिवार प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले श्रीनाथजी के द्वार भी गया था।
महाआरती में बोलीं नीता- कृष्णा सर्वत्र विद्यमान हैं
महाआरती महोत्सव में नीता ने मधुराष्टकम पर नृत्य किया। इस स्तुति का समापन नीता की उन पंक्तियों से हुआ, जिनमें उन्होंने कहा- कृष्ण हर जगह हैं… मुझमें… आप में… कृष्ण सर्वत्र विद्यमान हैं।