चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। इसे बारे में सवाल पूछे जाने पर CEC राजीव कुमार ने बताया कि कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है।

चुनाव आयोग द्वारा मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव घोषित न किए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सोमवार शाम को X पर पोस्ट कर कहा कि जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है। इस मसले पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, “जब नौ सीट पर चुनाव हो रहे हैं तो मिल्कीपुर सीट पर चुनाव क्यों नहीं हो सकता? राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को क्या रिपोर्ट दी है? यह स्पष्ट किया जाना चाहिए।”

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से चुनाव जीते सपा के अवधेश प्रसाद द्वारा दाखिल किए गए नामांकन में जिस व्यक्ति से नोटरी कराया था, उसका नोटरी का लाइसेंस पांच वर्ष पूर्व निरस्त हो चुका था। इस मामले में दो प्रत्याशियों गोरखनाथ और राममूर्ति ने अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसका अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है।

गाजियाबाद में कब है उपचुनाव? पिछले चुनाव परिणाम कह रहे बेहद मुश्किल है सपा-कांग्रेस की डगर

उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव घोषित नहीं किया गया। हालांकि कांग्रेस नेता मनीष हिंदवी ने PTI से कहा, “अयोध्या में लोकसभा चुनाव बीजेपी हार गई थी और उसकी काफी किरकिरी हुई, इसलिए अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी हारने के डर से चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया। बाकी सीट पर भी I.N.D.I.A. जीतेगा।”

यूपी में किन सीटों पर होना है उपचुनाव?

करहल विधानसभा सीट- अखिलेश यादव ने कन्नौज सांसद बनने का बाद दिया इस्तीफा

कुंदरकी विधानसभा सीट – जियाउर्रहमान ने संभल से सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

कटेहरी विधानसभा सीट – लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

सीसामऊ विधानसभा सीट – इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने की वजह से यह सीट रिक्त हुई

मीरापुर विधानसभा सीट – चंदन चौहान ने बिजनौर सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

गाजियाबाद विधानसभा सीट – अतुल गर्ग ने सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

खैर विधानसभा सीट – अनूप वाल्मीकि ने हाथरस सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

फूलपुर विधानसभा सीट – प्रवीण पटेल ने फूलपुर सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

मझवां विधानसभा सीट – विनोद कुमार बिंद ने भदोही सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा