राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन की एक चेन चोरी हो गई थी। चेन स्नेचिंग का वो एक हाई प्रोफाइल मामला रहा जिस वजह से पुलिस की भी कई टीमें आरोपी को खोजने में लगी हुई थीं। अब उसी आरोपी की एक खास बात भी पता चली है। वो सिर्फ चोरी नहीं करता था बल्कि एक खास ड्रेस पहनकर अपराध को अंजाम देता था। वो हर समय फुल स्लीव वाली शर्ट पहने रहता था, उसके हाथ पर दो टैटू भी मौजूद थे, एक हेलमेट भी दिखाई देता था।

चेन लूटने वाले की अलग ही हरकत

वैसे दिल्ली पुलिस को सबसे पहले जुलाई में सोहन रावत की इस मॉडस ऑपरेंडी के बारे में पता चला था। उस समय उसे दिल्ली चिराग इलाके से गिरफ्तार किया गया था, तब भी वो एक चोरी के मामले में ही अरेस्ट हुआ था। अब इस बार जब एक कांग्रेस सांसद के साथ चेन छीनने का मामला सामने आया, पुलिस भी एक्टिव हो गई, तीन जिलों के कुल 70 पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया। सीसीटीवी कैमरे तो खंगाले ही गए, इसके अलावा सोहन रावत चोरी से पहले और चोरी के बाद किस रूट से होकर गुजरता था, इसकी जांच में शुरू की गई।

आरोपी के रूट को लेकर पता चला कि वो सबसे पहले धौला कुआं होते हुए चाणक्यपुरी में एंटर होता था, उसके बाद वो कालकाजी के लिए धौला कुआं जाने वाली रिंग रोड पकड़ लेता था। बड़ी बात यह रही कि जिस दिन आरोपी ने कांग्रेस सांसद की चेन छीनी थी, तब भी उसी रूप से वापस गया था।

आरोपी की पत्नी ने खोले राज

इतना सब कुछ जानने के बाद पुलिस ने इलाके में एक्टिव सभी चोरों की कुंडली निकाली, तब उन्हें पता चला कि फुल स्लीव शर्ट पहनकर सिर्फ सोहन रावत चोरी करता था। वैसे पुलिस ने सोहन रावत की पत्नी से भी पूछताछ की, वह दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में रहती है। उसकी पत्नी से पुलिस को पता चला कि सोहन जब जमानत पर बाहर निकाला था, वह तब से ही अपने घर नहीं लौटा और उसके मां-बाप ने भी उससे चार साल पहले ही सारे रिश्ते तोड़ दिए थे।

पुलिस को क्योंकि सोहन रावत के ठिकाने के बारे में जानना था, ऐसे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गई जिनके साथ मिलकर वो पहले चोरी किया करता था। उसी कड़ी में पुलिस एक और चोर के पास पहुंची जिसके पास सोहन को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन उसने आरोपी के ही एक और दोस्त पीयूष का जिक्र किया।

दोस्त का एक बयान और पकड़ा गया चोर

पुलिस जब पीयूष के पास पहुंची तो उसी से सोहन का भी नंबर मिला। उसके बाद पुलिस ने ट्रैकिंग शुरू कर दी और सोहन को खोजने की कार्रवाई और तेज हुई। बुधवार को पुष्प भवन के आसपास सोहन का फोन दिखाई दिया था, तुरंत पुलिस की टीम वहां के लिए रवाना कर दी गई। वहां उन्हें स्कूटर पर एक शख्स दिखाई दे गया, बाद में पता चला कि वही सोहन रावत है जिसने कांग्रेस सांसद की सोने की चेन भी छीनी थी।

पुलिस पूछताछ में सोहन ने बताया कि उसे काफी बाद में पता चला कि उसने जहां पर चोरी की है, वो काफी हाई प्रोफाइल महिला थी। वैसे पुलिस को रावत को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि हर चोरी के बाद वो अपना एड्रेस चेंज कर लिया करता था। जब भी जमानत पर बाहर आता तो उसका ठिकाना बदल जाता है। इसी वजह से कभी वो संगम विहार में रहा, फिर चिराग दिल्ली में, फिर दक्षिणपुरी में और बाद में नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के पास भी।

पुलिस ने कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम?

वैसे चोरी की दुनिया में आने से पहले सोहन एक सेल्समैन था, लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और इस वजह से उसके परिवार ने भी उसको खुद से अलग कर लिया और सारे नाते तोड़ लिए। अब सोहन को पकड़ना पुलिस के लिए इतना आसान नहीं था, कम से कम 1500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, 200 लोगों से पूछताछ हुई और उसके बाद आरोपी गिरफ्त में आया।

ये भी पढ़ें- सांसद के साथ हुई लूटपाट की पूरी कहानी