समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं। हाल ही में राज्य विधानसभा में पूजा पाल ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद उन्हें सपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

पूजा पाल के पति राजू पाल की गैंगस्टर अतीक अहमद के साथियों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूजा पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियों के जरिये न्याय किया। इससे अतीक अहमद जैसे अपराधियों का सफाया हो गया। उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि मेरे पति राजू पाल की हत्या किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में जीरो टॉलरेंस जैसी नीति अपनाकर मेरे जैसी कई अन्य महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास की दृष्टि से देखता है।”

समाजवादी पार्टी ने किया निष्कासित

सपा से निकाली गईं पूजा पाल ने कहा, “मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया।” कुछ घंटों बाद समाजवादी पार्टी ने पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया।

सपा से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

कौन हैं पूजा पाल?

बसपा विधायक राजू पाल की 2005 में प्रयागराज में पूजा पाल से शादी के कुछ ही दिनों बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से हुए उपचुनाव में पूजा को बसपा ने अतीक अहमद के भाई अशरफ के खिलाफ खड़ा किया था। वह हार गईं। 2007 के चुनाव में उन्हें फिर से बसपा का टिकट मिला। 2012 में, वह फिर से इसी सीट से चुनी गईं।

कथित तौर पर मायावती ने फरवरी 2018 में बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद उन्हें बसपा से बर्खास्त कर दिया था। पूजा 2019 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं और कौशाम्बी जिले की चायल सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा। पूजा पाल ने अखिलेश को दिया करारा जवाब