Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच सियासी घमासान जारी है। हाल ही में गहलोत ने पायलट का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साथा था। एक वीडियो सामने आया था जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में ‘बड़ा कोरोना’ आ गया है। इन सबके बीच पायलट कैंप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर वाकई में कोरोना (Corona) है और ये जानलेवा है तो जल्द से जल्द वैक्सीन की जरूरत है।

Corona आ गया है तो वैक्सीन की जरूरत

कांग्रेस विधायक और सचिन पायलट के विश्वासपात्र वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, “कोरोना आ गया है, तो टीकाकरण की आवश्यकता है। अगर सही समय पर सही टीका नहीं आया, तो परिणाम पूरे राजस्थान के लिए घातक होंगे।” राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बड़े कोरोना ने हमारी पार्टी में प्रवेश किया है टिप्पणी पर वेद प्रकाश ने कहा कि अगर वाकई में कोरोना है और ये जानलेवा है तो जल्द से जल्द वैक्सीन की जरूरत है। समय पर नहीं आई वैक्सीन तो होगा बड़ा नुकसान।

Ashok Gehlot ने सचिन पायलट को कहा था कोरोना

दरअसल, हाल ही में अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की तुलना कोरोना से की थी। बुधवार (18 जनवरी 2023) को सचिवालय में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सीएम गहलोत के संवाद के दौरान एक कर्मचारी नेता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि आप कर्मचारियों के बार- बार आग्रह करने पर भी नहीं मिलते है।

जिसके जबाव में गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा था कि अब मैं मिलने लगा हूं। उन्होंने कहा था, “पहले कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव कभी कोरोना आ गया था। एक बड़ा कोरोना तो हमारी पार्टी के अंदर भी आ गया है।”

जीभ को कंट्रोल में रखना जरूरी- Sachin Pilot

गहलोत के इस बयान पर कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा, “32 सलाखों के पीछे बिना हड्डी की जो जीभ है उसे संतुलित करना बहुत जरूरी होता है। मुंह से निकली हुई बात कभी वापस नहीं आती। राजनीति में मैंने मेरे स्वर्गीय पिताजी से बहुत कुछ सीखा है और राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़ों को पटखनी देते हुए देखा है।”