MP Congress: कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी खत्म नहीं हो जाएगी। कोई जाना चाहता है, वो जाए, हम उसे रोकेंगे नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं उन्हें अपनी कार दूंगा कि जाइए।
कमलनाथ ने ये बात रविवार (18 सितंबर) को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कही, जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई कांग्रेस से जाता है तो क्या कांग्रेस खत्म हो गई? अगर कोई जाना चाहता है तो बिल्कुल जाए। हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं। अगर किसी की सोच BJP से मिलती है तो मैं तो उनको जाने के लिए अपनी गाड़ी दूंगा। जाइए मेरी कार में जाइए।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी की खुशामद में विश्वास नहीं करता। जो लोग कांग्रेस में काम कर रहे हैं, वे पार्टी के प्रति निष्ठा से काम कर रहे हैं।
अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा: गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पूर्व विधायक और कमलनाथ के करीबी अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। इस पर पूर्व सीएम ने कहा, “अरुणोदय को तीन-चार महीने पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में वह कांग्रेस विरोधी काम कर रहे थे। वे खुद को बचाना चाह रहे हैं, उनके ऊपर दबाव है। उन्होंने मुझे फोन करके बताया।”
किसी पर दबाव बनाकर नहीं रोकना: कमलनाथ ने कहा कि अरुणोदय के खिलाफ धारा 307 से लेकर 302 तक के केस दर्ज हैं। पहले फर्जी केस लगाओ, फिर भाजपा में शामिल करने का प्रेशर बनाओ, यही भाजपा की नीति है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “भाजपा प्रेशर, पैसे का प्रलोभन दे सकती है। जिसे जाना है, वो जाएगा ही। क्या मैं उसके घर जाऊं उसे रोकूं? दबाव डालूं? मैं किसी को दबाकर नहीं रोकना चाहता। मैं क्या कर सकता हूं? दुख की बात ये है कि मध्य प्रदेश में ऐसा कोई कानून नहीं है, जो झूठे केस बनाने और गवाही देने वालों पर कार्रवाई कर सके।
कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी सरकार का फोकस आदिवासी समाज को बांटने का है। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर। वह एक नहीं रहे, यह आज बीजेपी का लक्ष्य है।