बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्रियों समेत कैबिनेट में कुल 26 ने मंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार के इस मंत्रिमंडल में एक मात्र मुस्लिम विधायक जमा खान को शामिल किया गया है। कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा से जेडीयू के टिकट पर जीतकर जमा खान विधायक बने हैं।
दूसरी बार विधायक बने जमा खान साल 2021 से ही नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। जमा खान साल 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। हालांकि कुछ समय बाद ही वो बसपा छोड़कर नीतीश कुमार के साथ हो लिए और मंत्रिमंडल में शामिल हो गए। जमा खान जिस चैनपुर विधानसभा से जीतकर विधायक बनते हैं। वहां करीब 10 प्रतिशत ही मुस्लिम हैं। यहां पर 20 प्रतिशत के करीब दलित आबादी है।
26 मंत्रियों ने ली शपथ
सीएम नीतीश कुमार के साथ बीजेपी से डिप्टी सीएम के तौर पर तारापुर से विधायक सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय सिन्हा ने शपथ ली है। जबकि बांकीपुर से विधायक नितिन नबीन, दानापुर से विधायक रामकृपाल यादव, सीवान से विधायक मंगल पांडेय, औराई से विधायक रमा निषाद, आरा से विधायक संजय सिंह टाइगर, खजौली से विधायक अरूण शंकर प्रसाद, सुनील कुमार, सुरेंद्र मेहता, लखेंद्र रौशन, जमुई श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार और दिलीप जायसवाल ने भी भाजपा के कोटे से मंत्री पद की शपथ ली है।
पहली बार ‘कृपा’ से मुख्यमंत्री बने थे नीतीश कुमार, महज 7 दिन में ही गिर गई थी सरकार
वहीं जेडीयू से विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, मदन सहनी, बृजेंद्र यादव के साथ चैनपुर से विधायक जमा खान और महिला मंत्री के तौर पर धमदहा से विधायक लेशी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है। अन्य सहयोगी दल की ओर से चिराग पासवान की लोजपा से संजय पासवान और संजय सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है, जबकि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा से संतोष सुमन मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा से दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली है।
