बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के चुनाव प्रचार का 4 नवंबर को आखिरी दिन था। इस बीच बिहार में प्रमुख दलों के 80 फ़ीसदी से अधिक उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं अगर हम बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें तो वह रण कौशल प्रताप सिंह हैं। रण कौशल प्रताप सिंह पश्चिमी चंपारण जिले की लौरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

368 करोड़ रुपये है गुड्डू पटेल की संपत्ति

रण कौशल प्रताप सिंह महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी हैं और उनकी कुल संपत्ति 368 करोड़ रुपये है। यह जानकारी रण कौशल प्रताप सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में दी है। रण कौशल प्रताप सिंह को क्षेत्र में लोग गुड्डू पटेल के नाम से भी जानते हैं। वह पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

दो बार लड़ चुके हैं चुनाव

गुड्डू पटेल 2015 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। जबकि 2020 में उन्हें राजद ने टिकट नहीं दिया तो वह बीएससी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए। 2020 के विधानसभा चुनाव में रण कौशल प्रताप सिंह बीएसपी के उम्मीदवार थे। उन्हें 17,515 वोट मिले थे। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विनय बिहारी की 29,004 वोटों से जीत हुई थी, जबकि दूसरे नंबर पर राजद के शंभू तिवारी थे।

‘बिहार में घूम रहे दो राजकुमार, दिल्लीवाला कर रहा छठी मइया का अपमान’, जीत को लेकर आश्वस्त पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

वहीं अगर हम 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो लौरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के विनय बिहारी ने ही जीत दर्ज की थी। हालांकि तब दूसरे नंबर पर गुड्डू पटेल ही थे लेकिन उनकी 17,573 वोटों से हार हुई थी। गुड्डू पटेल का दावा है कि उन्होंने कभी भी शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका और खैनी का सेवन नहीं किया है और ना ही करेंगे।

6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।