Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में सपा को मिली बड़ी सफलता के बाद अखिलेश यादव का सियासत में नया रूप देखने को मिल रहा है। अखिलेश यादव बीजेपी सरकार को हर तरफ से घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, वह लगातार जनता से संपर्क भी कर रहे हैं। इतनी व्यस्तता के बीच वो अपने परिवार को समय देना भी नहीं भूलते हैं। संसद के बजट सत्र के बीच में ब्रेक का फायदा उठाते हुए अखिलेश यादव इस समय अपने परिवार को समय दे रहे हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश यादव इस समय अपने परिवार के साथ लंदन के टूर पर हैं। सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव अपने बच्चों के एग्जाम खत्म होने पर पिछले हफ्ते लंदन के लिए रवाना हुए। संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और तीन बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं। अखिलेश यादव की गिनती उन राजनेताओं में होती है, जो अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम के बाद भी अपने परिवार को समय देते हैं।
X के जरिए योगी सरकार पर बोल रहे हमला
योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा सरकार के दौरान अंसल एपीआई जैसे बिल्डरों का पक्ष लेने का आरोप लगाने के एक दिन बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने निवेश को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने पहले भी उन्हीं स्थानों पर परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
अखिलेश यादव ने X पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और अस्पताल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था। उसी विशाल परिसर में बने एक नये होटल में जी20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे। यह वही जगह है जहाँ अरबों रुपए का सच्चा इन्वेस्टमेंट आया।”
सपा प्रमुख ने 1.12 मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आदित्यनाथ अंसल के गोल्फ सिटी में लुलु मॉल का उद्घाटन कर रहे थे। जी20 गोल्फ सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया था और कैंसर अस्पताल भी वहीं स्थित है। उन्होंने कहा, “निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा, न ही प्रदेश का। उप्र के सभी समझदार लोग कह रहे हैं कि अगर सब गलत था तो आप वहाँ अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए?”
अखिलेश यादव या डिंपल यादव, कौन ज्यादा अमीर? लखनऊ से सैफई तक में है करोड़ों की संपत्ति