AAP in Himachal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार (25 अगस्त 2022) को हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए आप के दोनों नेताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा पर जमकर हमला बोला।

भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुफ्त की रेवडियों’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जो 15 लाख का पापड़ बेचा था वो कहां है? मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि हर खाते में 15 लाख रुपए का वह पापड़ कहां है जो आपने चुनावों में बेचा था?” भगवंत मान ने कहा कि जनता सोते हुए भी सरकार को टैक्स दे रही है, फिर खजाना कैसे खाली हो जा रहा है?

भारत के छात्र यूक्रेन पढ़ने जा रहे: भगवंत मान ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र की मौजूदा और पिछली सरकारों को घेरते हुए कहा, “मेडिकल कॉलेज बनाने में हम कितना पिछड़ चुके हैं इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज से 25 साल पहले आजाद हुए देश यूक्रेन में 75 साल पहले आजाद हुए भारत के छात्र पढ़ने जा रहे हैं।”

हिमाचल को केजरीवाल की गारंटी: इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी घोषणाएं करते हुए कहा कि हिमाचल को अरविंद केजरीवाल जी की गारंटी है कि सभी को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा। टेस्ट, दवाइयां और ऑपरेशन की मुफ़्त सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही शानदार सरकारी अस्पताल बनेंगे और नए अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गांव, वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे। रोड एक्सीडेंट मरीजों को मुफ़्त इलाज मिलेगा।

शहीदों के परिवारों को एक करोड़ की सम्मान राशि: मनीष सिसोदिया ने सेना में शामिल हिमाचल के वीरों को गारंटी देते हुए कहा कि भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद हो जाते हैं तो उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आगे कहा, “एकमात्र अरविंद केजरीवाल जी हैं जो चुनाव में गारंटी देते है। उन्होंने पंजाब की जनता से कहा कि अपने दिल्ली वाले रिश्तेदारों से पूछना, हमने वहां काम किया हो तो ही वोट देना, वरना मत देना। ये कहने की हिम्मत किसी और पार्टी के नेता में नहीं।”