सागर जिले के एक निजी स्कूल में मानव भ्रूण पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश बाल अधिकार आयोग के एक सदस्य ने इस संबंध में बीना शहर स्थित स्कूल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि एक शिकायत के बाद MPRCC की दो सदस्यीय समिति ने 6 अप्रैल को स्कूल का औचक निरीक्षण किया और पाया कि जीव विज्ञान प्रयोगशाला में एक मानव भ्रूण एक जार में रखा हुआ था।
उन्होने बताया कि स्कूल प्रशासन के पास इसे लेकर कोई जवाब नहीं था। ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में ऐसे संरक्षित भ्रूण हैं, उन्हें रखने के लिए अन्य संगठनों को अनुमति की आवश्यकता है।
पुलिस ने क्या कहा?
बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने कहा कि एमपीआरसीसी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। स्कूल प्रशासन किसी भी तरह का सटीक जवाब नहीं दे पा रहा है।
मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सदस्य औंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि बीना में स्थित स्कूल के खिलाफ उसके दो छात्रों की कुछ लंबित शिकायतों को लेकर आयोग का दो सदस्यीय दल छह अप्रैल को स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचा था।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान विद्यालय की जीव विज्ञान की प्रयोगशाला में कांच की बोतल में करीब पांच-छह माह का मानव-भ्रूण रखा पाया गया। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और जल्द मामले की अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।